अकसर देखा गया है कि लोग खास मौकों पर अपनों को पैसा या कुछ अन्य चीजें गिफ्ट देते हैं. लेकिन अब आप बीमा का भी तोहफा दे सकते हैं.
इसके लिए एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने अपनी तरह की पहली पर्सनल एक्सीडेंट पॉलिसी शगुन- गिफ्ट एन इंश्योरेंस लॉन्च की है.
इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसे आप किसी को भी गिफ्ट दे सकते हैं. मतलब ये कि इसे लेने वाले व्यक्ति का इंश्योर्ड का रिश्तेदार होना जरूरी नहीं है.
ये पॉलिसी एक्सीडेंट इंश्योरेंस को कवर करेगी. मतलब ये कि रजिस्टर्ड व्यक्ति को दुर्घटना में मौत और आंशिक या पूर्ण विकलांगता की स्थिति में पूरी वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी.
इसके बारे में एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ पी सी कांडपाल ने विस्तार से जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि भारतीय संस्कृति में शुभ मुहूर्त या खुशियों के मौके पर
हम गिफ्ट देते हैं या लिफाफा पकड़ाते हैं. ऐसा करना शुभ माना जाता है. इसी को ध्यान में रखकर शगुन पॉसिली लॉन्च की जा रही है.
इस पॉलिसी का प्रीमियम 501, 1001 और 2001 रुपये रखा गया है. मतलब पॉलिसी के प्रीमियम का भुगतान भारतीय परंपराओं के मुताबिक किया जा सकेगा.