Advertisement

बिजनेस

नए साल में टाटा मोटर्स का तोहफा, लॉन्‍च होने वाली है 7 सीटर SUV

aajtak.in
  • 27 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:13 PM IST
  • 1/5

नए साल में टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा देने वाली है. दरअसल, टाटा मोटर्स की ओर से बताया गया है कि आने वाले साल में कंपनी 7 सीटर एसयूवी कार लॉन्‍च करेगी. इस एसयूवी का नाम ‘ग्रेविटास’ रखा गया है.

  • 2/5

टाटा मोटर्स के अध्यक्ष (यात्री वाहन कारोबार इकाई) मयंक पारीक ने कहा, ‘‘ ग्रेविटास विलासिता और मजबूत प्रदर्शन का संयोजन होगी. कंपनी अगले साल यानी 2020 में इसे भारतीय बाजार में उतारने को काफी उत्सुक है. ’’

  • 3/5

उन्‍होंने आगे कहा, ‘‘ हमें उम्मीद है कि यह उत्पाद ग्राहकों के बीच पसंद किया जाएगा.’’ ऐसी उम्‍मीद है कि कंपनी यह एसयूवी फरवरी, 2020 में ऑटो एक्सपो 2020 के दौरान लॉन्च कर सकती है. टाटा मोटर्स की यह दूसरी व्‍हीकल है जो ओमेगा ढांचे (ऑप्टिमल मॉड्यूलर एफिशिएंट ग्लोबल एडवांस) पर विकसित किया गया है.

Advertisement
  • 4/5

ओमेगा ढांचे के लिए कंपनी ने लैंड रोवर (Land Rover) के डी8 प्लेटफॉर्म को आधार बनाया है. टाटा मोटर्स की ग्रेविटास की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कॉम्‍पास से होने की उम्‍मीद है. इसकी कीमत टाटा हैरियर से 1-2 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है.

  • 5/5

बता दें कि टाटा मोटर्स की मोस्‍ट अवेटेड प्रीमियम हैचबैक कार टाटा Altroz अगले साल जनवरी में लॉन्च होगी. टाटा मोटर्स की यह नई कार मारुति बलेनो, ह्यूंदै आई20, टोयोटा ग्लैंजा और होंडा जैज जैसी कारों की टक्कर में आएगी. इस कार की कीमत 5-8 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement