Advertisement

GST के लिए हमारी तैयारी पूरी, विपक्ष छोड़े नाटक: जेटली

जीएसटी कॉन्क्लेव के तीसरे सत्र इंडिया ट्रिस्ट विद टैक्स में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी देश हित में एक बहुत बड़ा सुधार है लिहाजा, जो लोग इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं वह पीछे छूट रहे हैं क्योंकि यह कारवां अब आगे ही बढ़ेगा. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे टीवी के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने किया.

जीएसटी लागू होने के बाद बढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था जीएसटी लागू होने के बाद बढ़ेगी देश की अर्थव्यवस्था
राहुल कंवल/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

जीएसटी कॉन्क्लेव के तीसरे सत्र इंडिया ट्रिस्ट विद टैक्स में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी देश हित में एक बहुत बड़ा सुधार है लिहाजा, जो लोग इसमें शामिल नहीं हो रहे हैं वह पीछे छूट रहे हैं क्योंकि यह कारवां अब आगे ही बढ़ेगा. इस सत्र का संचालन इंडिया टुडे टीवी के मैनेजिंग एडिटर राहुल कंवल ने किया.

Advertisement
अरुण जेटली ने कहा कि सब कुछ केंद्र ने तय नहीं किया है, इसे 31 राज्य सरकारों और केंद्र सरकार ने साथ में हर फैसला किया है. सभी काउंसिल बैठकों की रिकॉर्डिंग हमारे पास है. हमने हर विषय पर सर्वसम्मति से फैसला लिया. इसलिए मैंने सभी विपक्षी पार्टियों से कहा है कि आपने हर जगह पर इसपर साथ दिया है, जश्न में शामिल होना चाहिए था.

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस और वामपंथी पार्टियों से माल एवं सेवाकर जीएसटी प्रणाली के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने के फैसले पर फिर से विचार करने की अपील की है. जेटली ने कहा है कि जीएसटी व्यवस्था सभी के संयुक्त प्रयास का परिणाम है और वह अब इससे अलग नहीं हो सकते हैं. हालांकि यदि कोई पार्टी इसके विरोध में अमादा है तो उन्हें यह समझना चाहिए कि अब यह कारवां रुकेगा नहीं और केन्द्र सरकार सफलता पूर्वक देश का नया ढ़ांचा लागू करेगी.

Advertisement

राहुल कंवल ने वित्त मंत्री से जीएसटी की तैयारी पर सवाल करते हुए पूछा कि आखिर क्यों यह बात उठ रही है कि केन्द्र सरकार आधी-अधूरी तैयारी के साथ जीएसटी लागू करने जा रही है. वित्त मंत्री ने कहा कि आम धारणा यह है कि किसी देश में आर्थिक बदलाव या सुधार में हमेशा निजी क्षेत्र आगे रहता है. लेकिन ऐसा पहली बार हो रहा है कि निजी क्षेत्र की तैयारी से कहीं ज्यादा केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें तैयारी कर चुकी है.

लिहाजा जेटली ने विपक्षी दलों से कहा कि वह इस मामले में जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुये आगे आयें. वह ऐसे फैसले से अपने को अलग नहीं कर सकते हैं जिसमें वह भागीदार रहे हैं. जेटली ने कहा की जीएसटी देश की आजादी के बाद होने वाला सबसे बड़ा कर सुधार है.

GST तैयारी में सरकार अव्वल

राहुल कंवल ने जेटली से पूछा कि क्या सरकार दुनिया के उन देशों से सबक लेने की तैयारी कर चुकी है जिसने भारत से पहले जीएसटी लागू किया. सवाल का जवाब देते हुए जेटली ने कहा कि दुनिया के बाकी देशों में जीएसटी की शुरुआत और भारत में एक बड़ा मूल अंतर है. जिन देशों ने भारत से पहले जीएसटी लागू किया उन सभी देशों में आम नागरिक और कारोबारी अपना टैक्स अदा करते हैं. वहीं भारत में टैक्स के लिए रवैया लचर है और टैक्स चोरी बहुत बड़ा मुद्दा है.

Advertisement

टैक्स अदा करने की आदत जरूरी

जेटली ने कहा कि जीएसटी में एक दर्जन से अधिक केन्द्रीय और राज्य स्तरीय कर समाहित होंगे. इसके लागू होने से पूरा देश एक साझा बाजार बन जायेगा. जेटली ने बताया कि देश में महज 80 लाख लोग इनडायरेक्ट टैक्स अदा करते हैं. वहीं कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में टैक्स अदा करने वालों की संख्या बहुत अच्छी है. लिहाजा, जीएसटी का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के सहारे देश में टैक्स चोरी पर पूरी तरह से लगाम लगाने में मदद मिलेगी और टैक्स बेस में अच्छा इजाफा देखने को मिलेगा.

कश्मीर में उपभोक्ता को होगा बड़ा नुकसान

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जम्मू कश्मीर एक मात्र राज्य है जिसने अभी तक अपना कानून तैयार नहीं किया है. हालांकि वह कानून पारित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. जेटली के मुताबिक कश्मीर में सरकार के साथ-साथ विपक्ष और आम आदमी को यह समझना चाहिए कि जीएसटी में पीछे छूट जाने पर उनके लिए गंभीर चुनौती खड़ी हो जाएगी. कश्मीर में किसी प्रोडक्ट को ले जाने में दो बार टैक्स अदा करना होगा. पहला, जीएसटी होगा और दूसरा राज्य का अपना टैक्स. इसके चलते उपभोक्ता के लिए कीमत का अंदाजा आप लगा सकते हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर में बनने वाले प्रोडक्ट देश के बाकी हिस्सों में पहुंचाने के लिए भी दो बार टैक्स अदा करना होगा. लिहाजा, जम्मू-कश्मीर को भी चाहिए कि वह जल्द से जल्द जीएसटी को लागू करने की तैयारी पूरी कर लें.

Advertisement
इस सत्र के दौरान आजतक संवाददाता अशोक सिंघल ने वित्त मंत्री से जानना चाहा कि इस टैक्स रिफॉर्म का सबसे बड़ा फायदा किसे होने जा रहा है और क्या केन्द्र सरकार लॉन्च के मौके पर विपक्ष को साथ लेने में विफल हो गई है? सवाल के जवाब में वित्त मंत्री अरुण जेटली का मानना है कि जीएसटी से चाहे वह व्यापारी हो, आम आदमी हो, सब को फायदा होगा. इसलिए इसको लेकर लोगों के मन में जो भ्रांतियां है वह दूर होनी चाहिए. जेटली के मुताबिक सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि कारोबारी की सभी आशंकाओं को दूर किया जाएगा.

जेटली ने दलील दी कि केन्द्र सरकार के साथ देश में सभी राज्य सरकारें कई दिनों से जीएसटी को लागू करने की तैयारी में जुटी हैं. वहीं विपक्ष द्वारा विरोध के मुद्दे पर वित्त मंत्री ने एक बार फिर अपील की कि इस मौके पर सभी राजनीतिक दलों को विशेष सत्र में मौजूद रहना चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement