Advertisement

शेयर मार्केट डील: अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने बेचे येस बैंक के 15 करोड़ शेयर

अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने येस बैंक के करीब 202 करोड़ रुपये के शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए बेच दिए हैं. एनएसई के बल्क डेटा डील के मुताबिक कंपनी ने बैंक के 15 करोड़ शेयर 13.45 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेचे हैं.

एनएसई पर हुई बल्क डील एनएसई पर हुई बल्क डील
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 07 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:12 AM IST
  • अडानी इलेक्ट्रिसिटी ने बेचे येस बैंक के 15 करोड़ शेयर
  • करीब 202 करोड़ रुपये में हुआ है यह सौदा
  • एनएसई पर बल्क डील में हुई है यह बिक्री

अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड ने येस बैंक के करीब 202 करोड़ रुपये के शेयर ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए बेच दिए हैं. एनएसई के बल्क डेटा डील के मुताबिक कंपनी ने बैंक के 15 करोड़ शेयर 13.45 रुपये प्रति शेयर के भाव से बेचे हैं.
 यह येस बैंक की 1.19 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है. औसत मू्ल्य के हिसाब से इस सौदे की राशि करीब 201.75 करोड़ रुपये बैठती है. एनएसई पर येस बैंक का शेयर गुरुवार को अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 4.67 फीसदी की बढ़त के साथ 13.45 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement

इसे भी पढ़ें:  फेसबुक से रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म्स ​को मिले 43,574 करोड़ रुपये, 9.99 फीसदी हिस्सेदारी का है सौदा
जून तिमाही में घटा मुनाफा 
प्राइवेट सेक्टर के बैंक ने हाल में जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में बैंक को बड़ा नुकसान हुआ है. जून तिमाही में येस बैंक का शुद्ध मुनाफा 60 फीसदी घटकर 45 करोड़ रुपये पर आ गया है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यस बैंक का शुद्ध मुनाफा 114 करोड़ रुपये था. 
येस बैंक ने हाल ही में 15,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए FPO जारी किया था. जून तिमाही में यस बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम 16.3 फीसदी घटकर 1908 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले मार्च तिमाही में 2281 करोड़ रुपये था.

इसे भी पढ़ें: चमत्कारिक है पतंजलि की सफलता की कहानी, 8 हजार करोड़ से ज्यादा का कारोबार

बीएनपी पारिबा ने किया सौदा 
उधर बीएसई में एक अलग लेनदेन में बीएनपी पारिबा आर्बिटेज ने टेक महिंद्रा लिमिटेड में 49 करोड़ रुपये के शेयर खरीद लिए. बीएनपी पारिबा आर्बिटेज ने 7.56 लाख से अधिक शेयर 650 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव से खरीदे. इस तरह यह सौदा 49.15 करोड़ रुपये में हुआ. बीएसई पर ब्लॉक डील डेटा के मुताबिक Goldman Sachs (Singapore) Pte-ODI ने इसी कीमत पर शेयर बेचे. बीएसई पर टेक महिंद्रा का शेयर 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 659.95 रुपये पर बंद हुए.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement