Advertisement

एयरटेल पेमेंट्स बैंक से RBI ने बैन हटाया, ई-केवाईसी से बना सकेगा ग्राहक

एयरटेल ने कहा कि आरबीआई और आधार अथॉरिटी यूनीक आइडेंटिफ‍िकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से उसे इस बाबत अनुमति मिल गई है.

फोटो-PTI फोटो-PTI
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

एयरटेल पेमेंट्स बैंक अब आधार ई-केवाईसी से नये ग्राहक बना सकेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने उस पर से प्रतिबंध हटा लिया है. गुरुवार को एयरटेल ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी.

एयरटेल ने कहा कि आरबीआई और आधार अथॉरिटी यूनीक आइडेंटिफ‍िकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से उसे इस बाबत अनुमति मिल गई है.

आरबीआई की तरफ से अनुमति मिलने के बाद एयरटेल आधार बेस्ड ई-केवाईसी के जरिये ग्राहकों का सत्‍यापन कर सकेगा. कंपनी ने अपने बयान में आगे कहा है कि हम सरकार के वित्‍तीय समावेशन और सभी के लिए बैंकिंग के लक्ष्‍यों के पूरा करने की खातिर प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement

बता दें कि मार्च महीने में एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर आधार वेरीफ‍िकेशन का अनुचित इस्तेमाल करने का आरोप लगा था. कंपनी पर आरोप लगाया गया था कि मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए आने वाले ग्राहकों का पेमेंट्स बैंक में खाता खोला जा रहा है. यह काम ग्राहक की जानकारी के बिना हो रहा है.

इस घटना को देखते हुए एयरटेल पेमेंट्स बैंक पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था. इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रतिबंध भी लगा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement