Advertisement

जनवरी में मिले 22 लाख नए रोजगार, ESIC और EPFO ने जारी किए आंकड़े

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में जनवरी माह में 12.06 लाख नये सदस्य जुड़े हैं जबकि इससे पिछले माह इस योजना के साथ 12.90 लाख नये सदस्य जुड़े थे.

जनवरी में करीब 22 लाख से अधिक नए सदस्य जुड़े जनवरी में करीब 22 लाख से अधिक नए सदस्य जुड़े
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

  • ईएसआईसी से जनवरी माह में 12.06 लाख नये सदस्य जुड़े हैं
  • ईपीएफओ में जनवरी 2020 में 10.45 लाख नये सदस्य जुड़े हैं

कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने रोजगार के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों से मालूम होता है कि इस साल जनवरी महीने में करीब 22 लाख से अधिक नए सदस्य जुड़े हैं. यानी इन लोगों को रोजगार मिला है.

Advertisement

क्या कहते हैं आंकड़े?

ईएसआईसी से जनवरी माह में 12.06 लाख नये सदस्य जुड़े हैं जबकि इससे पिछले माह इस योजना के साथ 12.90 लाख नये सदस्य जुड़े थे. इसी तरह, ईपीएफओ में जनवरी 2020 में 10.45 लाख नये सदस्य जुड़े जबकि इससे एक महीना पहले यानी दिसंबर में संगठन से 9.12 लाख नये सदस्य जुड़े थे.

ESIC से 1.49 करोड़ नये सदस्य जुड़े

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की रिपोर्ट बताती है कि वित्त वर्ष 2018- 19 के दौरान ईएसआईसी से सकल 1.49 करोड़ नये सदस्य जुड़े हैं. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सितंबर 2017 से लेकर जनवरी 2020 के दौरान कुल 3.62 करोड़ नये अंशधारक ईएसआईसी योजना से जुड़े.

ये पढ़ें-सरकार के पास नहीं हैं कामगारों के आंकड़े

एनएसओ की यह रिपोर्ट सामाजिक सुरक्षा देने वाली विभिन्न योजनाओं से जुड़ने वाले नये सदस्यों के उपलब्ध आंकड़ों पर आधारित है. इनमें ईएसआईसी, सेवानिवृत्ति कोष और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) से प्राप्त आंकड़े शामिल हैं.रिपोर्ट के मुताबिक ईएसआईसी से सितंबर 2017 से लेकर मार्च 2018 तक जुड़ने वाले नये सदस्यों की संख्या 83.35 लाख रही.

Advertisement

EPFO से 61.12 लाख नये सदस्य जुड़े

रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2018- 19 में ईपीएफओ से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नये सदस्य जुड़े थे. इसी तरह, सितंबर 2017 से मार्च 2018 के दौरान शुद्ध रूप से नये रजिस्ट्रेशन की संख्या 15.52 लाख रही. ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि सितंबर 2017 से लेकर जनवरी 2020 की अवधि में करीब 3.20 करोड़ नये सदस्य कर्मचारी भविष्य निधि योजना से जुड़े हैं. इस वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान 69.35 लाख नये सदस्यों ने ईपीएफओ द्वारा चलाई जाने वाली सामाजिक सुरक्षा को अपनाया. यह संख्या 2018- 19 में पूरे वित्त वर्ष के दौरान शामिलन होने वाले 61.12 लाख सदस्यों से अधिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement