Advertisement

इस्तीफा देने के बाद बोले पनगढ़िया, PM चाहेंगे तो फिर सेवा देने को तैयार

पनगढ़िया ने कहा कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कोई रिटायर नहीं होता है, वहां पर किसी भी उम्र तक आप काम कर सकते हैं. मुझे वहां से पूछा गया था कि मैं वापस लौटूंगा या नहीं तो मैंने वापस लौटने का फैसला किया है.

PM के बुलावे पर फिर लौटेंगे पनगढ़िया? PM के बुलावे पर फिर लौटेंगे पनगढ़िया?
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

अरविंद पनगढ़िया ने नीति आयोग के उपाध्यक्ष पद से अपना इस्तीफा दे दिया है. 31 अगस्त इस पद पर उनका आखिरी दिन होगा. पनगढ़िया शिक्षा के क्षेत्र में वापस लौटना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इस्तीफा दिया है. पनगढ़िया ने आजतक से भी कहा था कि उन्होंने इसके बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 2 महीने पहले ही बता दिया था.

इस्तीफा देने के बाद दैनिक भास्कर अखबार को दिए एक इंटरव्यू में पनगढ़िया ने कहा कि मैं पहले कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था, मुझे भारत माता की सेवा करने का मौका मिला था. यह सिर्फ एक पड़ाव था, मंजिल नहीं थी. मैं अब वापस लौटना चाहता हूं, मैंने पीएम को बताया था और उन्होंने मंजूरी दे दी थी.

Advertisement

पनगढ़िया ने कहा कि कोलंबिया यूनिवर्सिटी से कोई रिटायर नहीं होता है, वहां पर किसी भी उम्र तक आप काम कर सकते हैं. मुझे वहां से पूछा गया था कि मैं वापस लौटूंगा या नहीं तो मैंने वापस लौटने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को किसी और तरीके से नहीं देखना चाहिए. अभी तक के कार्यकाल में मुझे सभी का साथ मिला था.

पनगढ़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री के न्यू इंडिया कार्यक्रम में वह आगे भी भूमिका निभाते रहेंगे, दो देशों की दूरी से संबंध कमजोर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि मैं दिल से हमेशा से हिंदुस्तानी हूं और रहूंगा, जब भी प्रधानमंत्री चाहेंगे मैं सेवा देने को तैयार हूं. वहीं उनके केंद्रीय मंत्री बनने की खबरों को उन्होंने अफवाह बताया.

इसे भी पढ़ें: मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को ले डूबा GST, सूचकांक 9 साल पुराने लेवल पर

Advertisement

इंटरव्यू में अरविंद पनगढ़िया बोले कि विकास के क्षेत्र में भारत का नाम आज बड़े सम्मान से किया जाता है. आने वाले समय में विकास दर और भी तेज होगी. प्रधानमंत्री की डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने की पहल और नीति, एअर इंडिया जैसे बीमार सरकारी उपक्रमों पर ठोस निर्णयों ने साफ कर दिया कि मोदी सरकार राजकोषीय घाटे पर सजग है. उन्होंने कहा कि यह भारत के प्रति भरोसा ही है कि दुनिया के कई मुल्कों को उम्मीद है कि 2021 में जी-20 की बैठक भारत में हो सकती है.

उन्होंने कहा कि नीति आयोग में हमने उनसभी शंकाओं को दूर कर दिया है, जिनमें कहा जाता था कि राज्यों और केंद्र के बीच बातचीत कम हो रही है. नीति आयोग राज्य में जाकर ही विकास के मुद्दे पर बात करता है. उन्होंने कहा कि अभी भी विजन डॉक्यूमेंट और रणनीतिक मामले पर अभी भी काम चल रहा है.

ये भी पढ़ें - पनगढ़िया गए, अब कैसे पूरे होंगे नीति आयोग में मोदी के ये 3 ड्रीम प्रोजेक्ट

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement