Advertisement

Auto sales: ऑटो सेक्टर पर नए साल में भी मंदी का साया, जनवरी में बिक्री 14% गिरी

Auto sales ऑटो सेक्टर की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही. ऑटो सेक्टर की बिक्री में गिरावट का सिलसिला नए साल में भी जारी है. जनवरी महीने में वाहनों की कुल बिक्री में करीब 14 फीसदी की गिरावट आई है.

Auto sales: कारों की बिक्री में गिरावट Auto sales: कारों की बिक्री में गिरावट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

  • जनवरी महीने में वाहनों की बिक्री में करीब 14% की गिरावट
  • पिछले एक साल से ऑटो सेक्टर की हालत खराब
  • जनवरी में यात्री वाहनों की बिक्री में 6.2% की गिरावट

देश के ऑटो सेक्टर की बिक्री में गिरावट का सिलसिला नए साल में भी जारी है. जनवरी महीने में सभी श्रेणी के वाहनों की कुल बिक्री 13.83 प्रतिशत घटकर 17,39,975 इकाई रह गई. यही नहीं, यात्री वाहनों की बिक्री भी 6.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,62,714 इकाई रही.

Advertisement

हालांकि इसके पहले 2019 का आखिरी महीना ऑटो सेक्टर के लिए कुछ बेहतर था और दिसंबर में मारुति, महिंद्रा और एमजी मोटर की कारों बिक्री में बढ़त देखी गई थी.

इसे भी पढ़ें:  मंदी का असर! कई दिग्गज देसी-विदेशी कंपनियां इस बार ऑटो एक्सपो से गायब

क्या कहा सियाम ने

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी में तिपहिया को छोड़ कर अन्य सभी श्रेणी के वाहनों की बिक्री घटी है. दोपहिया वाहनों की बिक्री करीब 16 फीसदी की गिरावट के साथ 13,41,005 इकाई रही.

जनवरी में देश में कुल 75,289 कॉमर्श‍ियल वाहन बिके जो जनवरी 2019 के मुकाबले 14.04 प्रतिशत कम हैं. इस दौरान तिपहिया वाहनों की बिक्री 12.69 प्रतिशत बढ़कर 60,903 ईकाई पर पहुंच गई.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,  पिछले साल जनवरी में देश में 2 लाख 80 हजार 91 वाहन बिके थे. जनवरी, 2020 में कारों की बिक्री में 8.1% कमी आई है. दिसंबर में महीने 1 लाख 64 हजार 793 कारें बिकी थीं, जनवरी 2019 में यह आंकड़ा 1 लाख 79 हजार 324 यूनिट था. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें: ऑटो सेक्टर में गिरावट से 400 कंपनियों को 10 हजार करोड़ का नुकसान!

दोपहिया वाहनों की बिक्री में 15% कमी

मोटरसाइकिल की सेल्स में 15.17% कमी दर्ज की गई है. दिसंबर महीने 8 लाख 71 हजार 886 मोटर साइकिलें बिकी थी, लेकिन जनवरी 2019 में 10 लाख 27 हजार 766 यूनिट की बिक्री हुई थी. दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 16.06% घटकर 13 लाख 41 हजार 5 यूनिट रह गई. पिछले साल जनवरी में कुल बिक्री 15 लाख 97 हजार 528 यूनिट बिकी थीं.  

एक साल से हालत खराब

SIAM के अनुसार, पिछले साल सभी तरह के वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी. पिछले साल यानी 2019 में कुल 2,30,73,438 वाहनों की बिक्री हुई जो 2018 के 2,67,58,787 वाहनों के मुकाबले 13.77 फीसदी ज्यादा है. यह साल 1997 के बाद यानी 22 साल की सबसे बड़ी गिरावट है. इसके पहले 2007 में वाहनों की बिक्री में 1.44 फीसदी की गिरावट देखी गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement