Advertisement

भुगतान संतुलन आधारित विदेशी मुद्रा भंडार 2016-17 में 21.6 अरब डॉलर बढ़ा

वित्त वर्ष 2016-17 में चालू खाता अधिशेष 15.3 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 22.2 अरब डॉलर था. पूंजी खाता आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 36.8 अरब डालर रहा लेकिन वित्त वर्ष 2015-16 में इसमें 40.1 अरब डालर की बढ़ोत्तरी हुई थी.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2017,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

भुगतान संतुलन आधारित विदेशी मुद्रा भंडार वित्त वर्ष 2016-17 में 21.6 अरब डॉलर बढ़ा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2015-16 में 17.9 अरब डॉलर बढ़ा था. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान मूल्य के हिसाब से विदेशी मुद्रा भंडार 9.8 अरब डॉलर बढ़ा है जबकि 2015-16 में इसमें 18.5 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी.

वित्त वर्ष 2016-17 में चालू खाता अधिशेष 15.3 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 22.2 अरब डॉलर था. पूंजी खाता आलोच्य वित्त वर्ष में बढ़कर 36.8 अरब डालर रहा लेकिन वित्त वर्ष 2015-16 में इसमें 40.1 अरब डालर की बढ़ोत्तरी हुई थी. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश 2016-17 में बढ़कर 35.6 अरब डालर रहा जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36 अरब डालर था.

Advertisement

भारतीय कंपनियों का मई में विदेशों में प्रत्यक्ष निवेश घटा
भारतीय कंपिनयों का विदेशी निवेश इस साल मई में 1.26 अरब डालर रहा जो पिछले साल इसी माह की तुलना में 56 प्रतिशत कम रहा. भारतीय कंपनियों ने एक वर्ष पूर्व इसी महीने में 2.84 अरब डालर का निवेश किया था. रिजर्व बैंक के आंकड़े के अनुसार भारतीय कंपनियों का विदेशी निवेश मासिक आधार पर भी घटा है.

अप्रैल 2017 में यह 3.15 अरब डालर था और इसकी तुलना में मई में 60 प्रतिशत घटा. प्रमुख निवेशकों में फार्मा कंपनी डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने स्विटजरलैंड स्थित अपनी पूर्ण अनुषंगी इकाई में 26.3 करोड़ डालर का निवेश किया. वहीं ओएनजीसी विदेश लि. ने अपने संयुक्त उद्यम तथा पूर्ण अनुषंगी में 7.408 करोड़ डालर का निवेश किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement