Advertisement

GST का असर- महंगा हो सकता है ऑनलाइन ट्रैवल टिकट

जीएसटी रेजीम में ई-कामर्स ऑपरेटर को उसके जरिये होने वाली टैक्सेबल सप्लाई की नेट वैल्यू का 1% कलेक्ट करना होता है. इस रकम को स्रोत पर टैक्स कटौती (टीसीएस) कहा जाता है.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

ऑनलाइन टिकट और दूसरी सेवाएं देने वाले ट्रैवल एजेंटों को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था में स्रोत पर 1% की कर कटौती करनी होगी. ऐसे में जीएसटी रेजीम के तहत लोगों को ट्रैवल टिकट पर ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं.

केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) ने कहा कि इन एजेंटों को ई-कामर्स ऑपरेटरों के रूप में क्लासीफाइड किया गया है. वहीं जीएसटी रेजीम में ई-कामर्स ऑपरेटर को उसके जरिये होने वाली टैक्सेबल सप्लाई की नेट वैल्यू का 1% कलेक्ट करना होता है. इस रकम को स्रोत पर टैक्स कटौती (टीसीएस) कहा जाता है. इस प्रावधान को कुछ समय के लिए रोक कर रखा गया है. ऐसे में ऑनलाइन ट्रैवल एजेंटों को भी 1% टीसीएस की कटौती करनी होगी.

Advertisement

वहीं सीबीईसी ने अपनी वेबसाइट पर FAQ सेक्शन में कहा कि वेबसाइट के जरिये अपने खुद के उत्पाद बेचने वाले पर टीसीएस की अनिवार्यता लागू नहीं होगी. ऐसे मामलों में उत्पाद पर बस तय जीएसटी ही लगा करेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement