Advertisement

किसानों को तोहफा, नई फसल बीमा योजना को मिली मंजूरी

बुधवार को कैबिनेट ने नई फसल बीमा योजना को मंजूरी दे दी. यह मौजूदा योजनाओं की जगह लेगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि किसानों को कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़े और उन्हें पूरी बीमा राशि का दावा जल्दी मिले. इसके तहत फसल का नुकसान होने पर किसानों को दावे की 25 फीसदी राशि तुरंत मिल जाएगी.

किसानों को मिला फसल बीमा योजना का तोहफा किसानों को मिला फसल बीमा योजना का तोहफा
स्वाति गुप्ता/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

सरकार ने बुधवार को नई फसल बीमा योजना को मंजूरी दी जो मौजूदा योजनाओं की जगह लेगा ताकि यह सुनिश्चित हो कि किसानों को कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़े और उन्हें पूरी बीमा राशि का दावा जल्दी मिले.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस बहु-प्रतीक्षित योजना पर फैसला किया गया. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल ने नई फसल बीमा योजना पर कृषि मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दी. नई फसल योजना इस साल खरीफ फसल पर लागू होगी जो मौजूदा दो योजनाओं - राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) और परिवर्तित एनआईएस - की जगह लेगी जिनमें कुछ अंतर्निहित कमियां हैं.

Advertisement

मंजूरी मिलने के बाद अब बीमा दावों पर भी तेजी से निपटारा किया जा सकेगा. इसके तहत फसल का नुकसान होने पर किसानों को दावे की 25 फीसदी राशि तुरंत मिल जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई बिलों पर चर्चा हुई जिसमें से नई फसल बीमा योजना सबसे अहम है.

मंत्रिमंडल ने इस योजना के तहत किसानों को अनाज एवं तिलहन की फसल के लिए दो प्रतिशत तक और कपास की फसलों के लिए पांच प्रतिशत तक प्रीमियम रखने की मंजूरी दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement