Advertisement

मोदी सरकार के आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने बताई पद छोड़ने की वजह और अनुभव

देश के मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर कहा है कि उन्होंने निजी वजहों से यह कदम उठाया है.

अरविंद सुब्रमण‍ियन अरविंद सुब्रमण‍ियन
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2018,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

देश के मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन ने अपने पद से इस्तीफा देने को लेकर कहा है कि उन्होंने निजी वजहों से यह कदम उठाया है. उन्होंने बताया कि वह रिसर्च और लेखन के अपने काम में वापस लौट रहे हैं. सुब्रमण्यन ने कहा कि इस पद पर उनका आख‍िरी दिन कब होगा, यह अभी तय नहीं है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली की तरफ से मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार के पद से अरव‍िंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे देने की बात कही गई थी. इसके बाद बुधवार को अरव‍िंद ने मीडिया को संबोध‍ित किया.

Advertisement

मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार के पद से उनकी विदाई कब होगी, इसको लेकर उन्होंने कहा कि अभी कोई तारीख फिक्स नहीं है. हालांकि उन्होंने यह तारीख सितंबर महीने में होने की उम्मीद जताई है.

अरविंद सुब्रमण्यन ने मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार के तौर पर काम करने को सबसे बेस्ट काम बताया है. उन्होंने कहा कि मैं अच्छी यादों के साथ वापस जाऊंगा.

यूनिवर्सल बेस‍िक इनकम को लेकर बोले

इस दौरान सुब्रमण्यन ने यूनिवर्सल बेसिक इनकम को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी यूनिवर्सल बेसिक इनकम लाने का समर्थन करता हूं. उन्होंने कहा कि सरकारी नीतियों को अच्छे और बुरे समय से गुजरना होगा.

राज्य भी चाहते थे सीईए का पद

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा. सुब्रमण्यन ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में 'मुख्य आर्थ‍िक सलाहकार का पद तैयार करने के लिए काफी मांग थी. कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसके लिए तैयार थे.

Advertisement

काश मेरे पास इतना समय हो पाता कि मैं इसे लागू कर पाता. जीएसटी को लेकर सुब्रमण्यन ने कहा कि मैं चाहूंगा कि अल्कोहल भी कभी जीएसटी के तहत आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement