Advertisement

चीन को पछाड़ने के लिए उत्तर प्रदेश का गुजरात बनना जरूरी

चीन के आर्थिक आंकड़ों को देखकर साफ है कि 6 प्रोविंस चीन की सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं. इस घनी आबादी के सहारे ही चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफल हुआ है.

चीन को हराना है तो उत्तर प्रदेश को टॉप पर लाना जरूरी चीन को हराना है तो उत्तर प्रदेश को टॉप पर लाना जरूरी
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति चीन सुस्ती के दौर से गुजर रही है. लगातार 30 साल तक 10 फीसदी की विकास दर दर्ज करने वाले चीन को आर्थिक शक्ति बनाने में उसके कुछ प्रोविंसेस की अहम भूमिका रही है. देश की जीडीपी में इन राज्यों का सर्वाधिक योगदान भी है. खास बात यह है कि आर्थिक आंकड़ों को देखकर साफ है कि ये प्रोविंस चीन की सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्र हैं और इस घनी आबादी के सहारे ही चीन दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफल हुआ है.

भारत में जनसंख्या के हिसाब से सर्वाधिक आबादी वाला राज्य उत्तर प्रदेश है. लिहाजा चीन जैसी अर्थव्यवस्था को पकड़ने और उसे पछाड़ने के लिए जरूरी है कि भारत में भी आर्थिक विकास के केन्द्र में उत्तर प्रदेश रहे. चीन के आंकड़ों में देखिए क्यों यूपी का गुजरात बनना जरूरी

Advertisement

1. चीन के आर्थिक नक्शे के मुताबिक दो प्रमुख क्षेत्र ईस्ट चीन और साउथ सेंट्रल चीन में देश की कुल जनसंख्या की 61 फीसदी से अधिक आबादी है (38 करोड़ जनसंख्या दोनों क्षेत्र में). इस क्षेत्र में चीन के 6 अहम राज्य है जो आबादी के मुताबिक देश के सबसे बड़े प्रोविंस(राज्य) हैं.

2. बीते 30 साल से (1978-2008) इन प्रोविंसस ने चीन को डबल डिजिट ग्रोथ(10 फीसदी से अधिक) देकर उसे दुनिया की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनाया है. इस क्षेत्र में अहम 6 अहम प्रोविंस ग्वांगदोंग, जियांग्सू, शानदोंग, झेनजियांग, हेनान और सिचुआन है.

3. चीन ने भारी जनसंख्या वाले इन 6 प्रोविंसेस को लगातार 30 साल तक अपनी आर्थिक गतिविधियों के केन्द्र में रखा. इन्हीं राज्यों में लगी फैक्ट्रियों ने चीन को दुनिया का मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाया. चीन की एक्सपोर्ट आधारित अर्थव्यवस्था इन्हीं प्रोविंसेस से संचालित होती रही.

Advertisement

4. 2008 में वैश्विक मंदी के बाद से लगातार चीन के विकास दर में गिरावट दर्ज हो रही है. फिलहाल चीन की आर्थिक विकास दर 6.5 फीसदी पर पहुंच चुकी है और चीन सरकार का दावा है कि उसके द्वारा चलाए जा रहे बड़े आर्थिक सुधारों के चलते अगले 5 साल तक चीन की आर्थिक विकास दर 6 फीसदी से अधिक और 7 फीसदी से कम रहेगी.

5. इसके बाजवूद चीन की घनी आबादी वाले ये 6 प्रोविंस अभी भी 8 फीसदी से अधिक की विकास दर के साथ आगे बढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि चीन अभी भी वैश्विक विकास का सबसे बड़ा खिलाड़ी है. अकेले चीन की अर्थव्यवस्था से दुनिया की अर्थव्यवस्था का 40 फीसदी हिस्सा आता है.

6. वैश्विक अर्थव्यवस्था में चीन को पकड़ने अथवा पिछाड़ने के लिए जरूरी है कि भारत में घनी आवादी वाले राज्यों को आर्थिक विकास की मुख्यधारा में रखा जाए. बीते एक दशक से अधिक समय से यदि गुजरात 10 फीसदी से अधिक गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है, तो विश्व शक्ति बनने के लिए जरूरी है कि गुजरात जैसी रफ्तार देश के उन राज्यों को मिले जहां आबादी घनी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement