Advertisement

नोटबंदी के बाद ED ने जब्त किया 9,000 करोड़ का कालाधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के बाद से अब तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) 9,000 करोड़ रुपये का कालाधन जब्त कर चुका है. नोटबंदी के बाद ईडी ने 1,000 फर्जी कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. साथ ही FEMA और PMLA के तहत 3,700 मामले दर्ज किए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राम कृष्ण/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के बाद कालेधन को ठिकाने लगाने के लिए देश भर में जबरदस्त खेल हुए. हालांकि इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED)  ने सतर्कता दिखाते हुए 9,000 करोड़ रुपये का कालाधन जब्त करने में बड़ी कामयाबी हासिल की. नोटबंदी के बाद ईडी ने 1,000 फर्जी कंपनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. साथ ही FEMA और PMLA के तहत 3,700 मामले दर्ज किए.

Advertisement

दरअसल, आठ नवंबर 2016 को रात आठ बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया था. मोदी सरकार का कहना था कि उन्होंने कालेधन के खिलाफ कार्रवाई के तहत नोटबंदी की गई. अब भी कालेधन से बनी अनेक अहम संपत्तियों की जांच जारी है. कई नेताओं और प्रभावशाली लोगों की जांच की जा रही है.

मनी लांड्रिग के तहत कालेधन को ठिकाने लगाने में शैल कंपनियों की 48 प्रतिशत भूमिका रही. इसके अलावा कालेधन को ठिकाने लगाने में रियल एस्टेट की 35 प्रतिशत और सोने-चांदी की सात प्रतिशत भूमिका रही. ईडी अब तक 1000 से ज्यादा शैल कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.

ईडी के मुताबिक फर्जी कंपनियां भ्रष्टाचार की मसीहा बनी थी. ऐसी 1660 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिग के मामले सामने आए. ऐसा ही एक कोलकाता का मामला सामने आया. कोलकाता का एक सीए ऐसी 800 से ज्यादा कंपनियों की बैलेस सीट पर साइन करता था. फिलहाल ईडी दिल्ली के लुटियन जोन समेत कई अहम जगहों की संपत्ति की जांच कर रही है.

Advertisement

दूसरी ओर विपक्ष ने मोदी सरकार के इस फैसले को लोकतंत्र काला दिन बताया था और जोरदार विरोध किया था. नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर आठ नवंबर को जहां विपक्ष ने काला दिवस के रूप में मनाया, तो वहीं मोदी सरकार ने इसको कालेधन के खिलाफ ऐतिहासिक कदम बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement