Advertisement

बाजार में 5 दिन की बढ़त पर ब्रेक, Axis बैंक के शेयर में करीब 8% की तेजी

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 58.81 अंक लुढ़क कर 37,871.52 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी करीब 30 अंक की गिरावट के साथ 11,132.60 अंक पर रहा.

बीते 5 कारोबारी दिन से बाजार में तेजी बीते 5 कारोबारी दिन से बाजार में तेजी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 22 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

  • लगातार 5 कारोबारी दिन की बढ़त पर ब्रेक
  • एक्सिस बैंक के शेयर करीब 8% चढ़ गए
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को सुस्ती रही और इस वजह से लगातार 5 कारोबारी दिन की बढ़त पर ब्रेक भी लग गया. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 58.81 अंक लुढ़क कर 37,871.52 अंक पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी करीब 30 अंक की गिरावट के साथ 11,132.60 अंक पर रहा.

एक्सिस बैंक के शेयर में 8 फीसदी की तेजी

Advertisement

जून तिमाही में परिसंपत्तियों की गुणवत्ता में सुधार के कारण एक्सिस बैंक के शेयर बुधवार को करीब आठ प्रतिशत चढ़ गए. कारोबार के अंत में बैंक के शेयर में 7.36 फीसदी की तेजी रही. बता दें कि एक्सिस बैंक के एनपीए में सुधार हुआ है. हालांकि, बैंक का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 19 प्रतिशत गिरकर 1,112 करोड़ रुपये रहा. समीक्षावधि में उसकी कुल आय 19,125.57 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल की इसी अवधि में हुई आय के लगभग बराबर हैं.

रिलायंस के शेयर 2 हजार के पार

इस बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने 2 हजार रुपये के स्तर को पार कर लिया. वहीं, मार्केट कैप भी 12 लाख 60 हजार करोड़ से ज्यादा है. बता दें कि कारोबार के अंत में रिलायंस का शेयर भाव 2004 रुपये पर था.

Advertisement

मंगलवार को रही बाजार में तेजी

घरलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गुलजार रहा. सेंसेक्स ने 511 अंकों की बढ़त बनाई जबकि निफ्टी 11,162 के ऊपर बंद हुआ. सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड में सबसे ज्यादा छह फीसदी की तेजी रही जबकि सबसे ज्यादा गिरावट वाला शेयर बजाज फाइनेंस रहा जिसमें चार फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

ये पढ़ें—कोरोना वैक्सीन के ट्रायल से शेयर बाजार गदगद, सेंसेक्स 38 हजार अंक के करीब

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में तेजी रही जबकि 11 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (6.14 फीसदी), मारुति (4.13 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (4.41 फीसदी), एचडीएफसी (4.36 फीसदी) और कोटक बैंक (3.04 फीसदी) शामिल रहे.

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में बजाज फाइनेंस (4.31 फीसदी), बजाज फिनसर्व (3.58 फीसदी), एशियन पेंट (1.62 फीसदी), भारती एयरटेल (1.39 फीसदी) और सनफार्मा (1.36 फीसदी) शामिल रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement