Advertisement

आदि गोदरेज की छोटी बेटी निसाबा को नई जिम्मेदारी, अब बनेंगी इस कंपनी की MD और CEO

निसाबा गोदरेज 1 जुलाई, 2020 से कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD एवं CEO) बन जाएंगी. वह समूह के चेयरमैन एमिरेट्स आदि गोदरेज की सबसे छोटी बेटी हैं. GCPL के मौजूदा एमडी एवं सीईओ विवेक गंभीर ने व्यक्तिगत वजहों से इस्तीफा दे दिया है.

निसाबा गोदरेज को नई जिम्मेदारी (फाइल फोटो) निसाबा गोदरेज को नई जिम्मेदारी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

  • ​निसाबा गोदरेज होंगी GCPLकी नई एमडी एवं सीईओ
  • वह समूह के मुखिया आदि गोदरेज की छोटी बेटी हैं
  • ​निसाबा गोदरेज 1 जुलाई से पदभार ग्रहण करेंगी

एफएमसीजी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (GCPL) ने एक महत्वपूर्ण ऐलान किया है. इसके मुताबिक निसाबा गोदरेज 1 जुलाई, 2020 से कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (MD एवं CEO) बन जाएंगी. वह समूह के चेयरमैन एमिरेट्स आदि गोदरेज की छोटी बेटी हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि (GCPL) के मौजूदा एमडी एवं सीईओ विवेक गंभीर ने व्यक्तिगत वजहों से इस्तीफा दे दिया है. विवेक ने करीब 11 साल गोदरेज की सेवा में बिताए हैं. निसाबा फिलहाल कंपनी में एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन हैं.

इसे भी पढ़ें: इन्फोसिस के 74 कर्मचारी हुए करोड़पति, चेयरमैन नीलेकणी ने नहीं लिया वेतन

कंपनी ने मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है, 'GCPL के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विवेक गंभीर ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है और वह इन पदों से 30 जून, 2020 को हट जाएंगे. निसाबा गोदरेज को सितंबर, 2022 तक के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया जा रहा है. इसके लिए सालाना आमसभा में शेयरधारकों से मंजूरी ली जाएगी. वह 31 मार्च, 2022 तक बोर्ड की चेयरपर्सन भी रहेंगी.'

कौन हैं निसाबा

42 साल की निसाबा 'टीच फॉर इंडिया' नामक फाउंडेशन की भी चेयरपर्सन हैं और वह गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं. वह गोदरेज समूह के चेयरमैन एमिरेट्स आदि और परमेश्वर गोदरेज की सबसे छोटी बेटी हैं और तान्या दुबास तथा पिरोजशा गोदरेज की बहन हैं.

Advertisement

उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, अमेरिका में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के द व्हार्टन स्कूल, ब्रिटेन के स्टो स्कूल और भारत में कैथेड्रल स्कूल से पढ़ाई की है. अपने पति कल्पेश मेहता के साथ मुंबई में रहती हैं. उनका एक बेटा है जिसका नाम जोरान है.

क्या कहा निसाबा ने

अपनी इस नियुक्ति पर निसाबा ने कहा, 'मुझमें भरोसा दिखाने के लिए मैं बोर्ड का धन्यवाद देना चाहती हूं. इस समय मानवता कठिन चुनौतियों से गुजर रही है और जीसीपीएल वह सभी कुछ करने को प्रतिबद्ध है जो कि हमारे स्टेकहोल्डर और समूचे समुदाय के लिए जरूरी है.'

इसे भी पढ़ें: कोरोना-लॉकडाउन से हर सेक्टर को झटका, इकोनॉमी को पटरी पर लाने के लिए दिग्गजों ने बताया रास्ता

विवेक गंभीर ने कहा, 'करीब 11 साल तक गोदरेज के साथ बेहतरीन समय बिताने के बाद अब मैं अपने जीवन के अगले चरण की यात्रा में जाना चाहता हूं. पिछले कुछ वर्षों से मैं अपने परिवार से दूर रहा और उन्हें वीकेंड में ही देख पाता था. हाल में मुझे स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां भी हुई थीं. इसकी वजह से मुझे अपने लाइफस्टाइल के बारे में अब गंभीरता से सोचना पड़ रहा है. अब मैं अपने परिवार के साथ ज्यादा समय गुजारना चाहूंगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement