
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने अक्टूबर से दिसंबर महीने के बीच लगभग 4,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इस कदम के साथ प्राइवेट सेक्टर के सबसे अहम लेंडिंग बैंक ने साफ संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में आर्थिक हालात नहीं सुधरे तो अगले कुछ महीनों में कर्मचारियों को निकालने की सिलसिला जारी रहेगा.
दो दिन पहले तीसरी तिमाही के नतीजों में एचडीएफसी बैंक ने अपना तिमाही मुनाफा 3865 करोड़ रुपये घोषित किया था. पिछले तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में बैंक को 15 फीसदी अधिक मुनाफा हुआ है. पिछले साल इसी तिमाही में बैंक को 3357 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.
गौरतलब है कि यह पहला मौका है जब किसी बैंक ने एक तिमाही में इतने लोगों को नौकरी से निकाल दिया है. एचडीएफसी बैंक के मुताबिक कर्मचारियों में इस कटौती के लिए नैचुरल एट्रीशन (नौकरी बदलने वाले कर्मचारी) के साथ-साथ बैंक द्वारा तीसरी तिमाही में कम कर्मचारियों की भर्ती जिम्मेदार है.
जहां सितंबर 2016 में बैंक के 95,002 कर्मचारी थे वहीं दिसंबर 2016 तक सिर्फ 90,421 कर्मचारी रह गए. कर्मचारियों की ज्यादातर कटौती बैंक के रीटेल कारोबार को बढ़ाने वाली टीम में हुई है.
बीएसई पर बुधवार 25 जनवरी को एचडीएफसी बैंक के शेयर्स 1.58 फीसदी की उछाल के साथ 1,287 बंद हुए थे जबकि दिन के कारोबार में सेंसेक्स भी 1.21 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुआ था.