Advertisement

HDFC, YES और AXIS समेत इन बैंकों के सेविंग अकाउंट पर मिलेगा कम ब्याज

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत बैंक खाता पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती कर 3.5 फीसदी कर दिया है. यह कटौती 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर की गयी है. बैंक 50 लाख रुपये से अधिक जमा वाले खातों पर 4 फीसदी ब्याज देता रहेगा.

HDFC बैंक ने सेविंग खातों पर ब्याज दर में की 0.5 फीसदी की कटौती HDFC बैंक ने सेविंग खातों पर ब्याज दर में की 0.5 फीसदी की कटौती
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:44 PM IST

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत बैंक खाता पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कटौती कर 3.5 फीसदी कर दिया है. यह कटौती 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर की गयी है. बैंक 50 लाख रुपये से अधिक जमा वाले खातों पर 4 फीसदी ब्याज देता रहेगा.

एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, बचत दर की समीक्षा के बाद जो ग्राहक अपने खातों में 50 लाख रुपये या उससे अधिक रखेंगे, उन्हें सालाना 4 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा. जिन ग्राहकों के खाते में 50 लाख रुपये से कम होगा, उन्हें सालाना 3.5 फीसदी ब्याज मिलेगा. संशोधित दरें प्रवासी और गैर-प्रवासी दोनों ग्राहकों पर लागू होगी. नई दर 19 अगस्त से प्रभाव में आएगी.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: SBI में आपकी FD तो अब सिर्फ 6.75 फीसदी मिलेगा ब्याज

 

सबसे पहले SBI, फिर एक्सिस बैंक ने की कटौती

उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसबीआई ने एक करोड़ रुपये और उससे कम जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 0.5 फीसदी घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था. इसके अलावा एक्सिस बैंक तथा सार्वजनकि क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा ने भी बचत दर में 0.5-0.5 प्रतिशत की कटौती की है. यह कटौती 50 लाख रुपये तक की बचत जमा वाले खातों के लिये की गयी है.

इसे भी पढ़ें: PF ब्याज दर में चल सकती है कैंची, अगले महीने बैठक

 

येस बैंक ने भी घटाई ब्याज दर

इसी क्रम में निजी क्षेत्र के येस बैंक ने बचत खाता पर ब्याज दर एक फीसदी घटायी है. येस बैंक ने एक लाख रुपये से कम राशि जमा रखने वाले बचत खाताओं पर ब्याज की दर एक फीसदी कम कर पांच फीसदी कर दी है. बैंक ने कहा कि एक लाख रुपये से अधिक लेकिन एक करोड़ रुपये से कम राशि जमा रखने पर वह 6 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखेगा. एक करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि पर भी ब्याज की दर 6.5 से कम करके 6.25 फीसदी कर दी है. येस बैंक की नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement