Advertisement

ICICI बैंक बोर्ड की बैठक आज, वीडियोकॉन लोन विवाद पर हो सकती है चर्चा

निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड की आज बैठक होनी है. इस बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 की वार्षिक अर्निंग को मंजूरी देने समेत कई अहम मुद्दों पर बात होने की संभावना है.

चंदा कोचर (File photo) चंदा कोचर (File photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक के बोर्ड की आज बैठक होनी है. इस बैठक में वित्त वर्ष 2017-18 के वार्ष‍िक नतीजों को मंजूरी देने समेत कई अहम मुद्दों पर बात होने की संभावना है. वीडियोकॉन ग्रुप को दिए लोन को लेकर उठे विवाद के बीच हो रही इस बैठक में इस पर चर्चा होना तय माना जा रहा है.

Advertisement

क्या है आरोप?

चंदा कोचर पर वीडियोकॉन ग्रुप को 4000 करोड़ रुपये का लोन देने के मामले में कथित ‘भाई-भतीजावाद’ दिखाने और हितों के टकराव के आरोपों को लेकर उंगली उठी है. आईसीआईसीआई  बैंक और वीडियोकॉन ग्रुप के निवेशक अरविंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिख कर बैंक के ऋण देने के तौर तरीकों पर सवाल उठाया था. उन्होंने चंदा कोचर पर वेणुगोपाल धूत के वीडियोकॉन कारोबारी समूह को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया है.

गुप्ता का आरोप है कि चंदा कोचर ने वीडियोकॉन को कुल 4000 करोड़ रुपये के दो ऋण मंजूर करने के बदले में गलत तरीके से निजी लाभ लिया. गुप्ता ने चंदा कोचर पर मॉरिशस और केमेन आइलैंड जैसे टैक्स हैवेन देशों में स्थित कंपनियों के जरिये वीडियोकॉन को लोन देने का आरोप लगाया है.

Advertisement

बैंक ने किया बचाव

हालांकि इस मामले में आईसीआईसीआई बैंक का मैनेजमेंट चंदा कोचर के साथ खड़ा है. बैंक ने कहा है कि बैंक का कोई भी व्यक्ति अपने पद पर इतना सक्षम नहीं है कि बैंक की क्रेडिट से जुड़े फैसलों को प्रभावित कर सके.

शेयर बाजार को भेजी सूचना में बैंक ने कहा था कि बोर्ड ने ऋण मंजूरी की बैंक की आंतरिक प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की है और उन्हें ठोस पाया है. बैंक ने कहा, 'बोर्ड इस निष्कर्ष पर पहुंचा है कि कथित अफवाहों में लाभ के लिए कर्ज देने या हितों के टकराव का जो आरोप लगाया गया है, उसका सवाल ही नहीं उठता.' इस विवाद के बीच हो रही बैंक की अहम बोर्ड मीटिंग में इस मामले को लेकर कोई ठोस बहस होती है या नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement