Advertisement

आलू, प्याज, लहसुन, दालें...सबकुछ तो बाहर से आता है, किस-किस का करोगे बहिष्कार

त्योहारी सीजन को छोड़ दिया जाए तो भी देश में आम दिनों में चीनी माल खूब बिकते हैं. चीन के इलेक्ट्रॉनिक सामान भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा छाए हुए हैं.

आयात-निर्यात आयात-निर्यात

भारतीय बाजार में चीन के सामनों के बहिष्कार को लेकर माहौल गर्म है. सोशल मीडिया पर चीनी माल ना खरीदने की मुहिम चल रही है. देश में इस समय दीपावली की धूम है. इन दिनों भारत के बाजारों में चाईनीज लाइटें खूब बिकती हैं. ऐसे में वक्त में चाईनीज सामान के बहिष्कार से ड्रैगन की इकोनॉमी पर तगड़ी चोट लगेगी.

त्योहारी सीजन को छोड़ दिया जाए तो भी देश में आम दिनों में चीनी माल खूब बिकते हैं. चीन के इलेक्ट्रॉनिक सामान भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा छाए हुए हैं. चाहे वो मोबाइल फोन हों या लैपटॉप हों या कैमरे. लेकिन चीन के सामानों का बहिष्कार करना कितना जायज है. क्या हम बाहर के देशों से सामान मंगाना बंद कर देंगे तो हमारा काम चल जाएगा?

Advertisement

जाहिर है, नहीं. व्यापार में आयात और निर्यात दोनों शामिल हैं. यानी हम कुछ मंगाते हैं तो कुछ अपना दूसरे देश को बेचते हैं. ऐसे में उन जरूरी चीजों पर नजर डालना जरूरी है, जो भारत बाहर के देशों से मंगाता है...

भारत उड़द की दाल म्यांमार से मंगाता है. मसूर की दाल और हरी मटर अमेरिका से मंगाता है. तूअर दाल मोजांबिक, तंजानिया, केन्या से मंगाता है. पीली मटर दाल कनाडा, रूस से मंगाता है. बीन्स ब्राजील से मंगाता है. काबली चना रूस से मंगाता है. मटर दाल ऑस्ट्रेलिया से मंगाता है.

भारत मौसमी की बड़ी खेप थाइलैंड से मंगाता है. सेब चीन, इटली और बुल्गारिया से , अमरूद और लीची थाइलैंड से, बादाम ईरान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से, नासपाती चीन से, अंगूर अमेरिका से, खजूर यूएई, इराक और पाकिस्तान से, काजू गिनी और गाम्बिया से मंगाता है.

Advertisement

चीनी और इससे जुड़े प्रोडक्ट्स भारत में तुर्की, नेपाल, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, ब्राजील, नीदरलैंड, ब्रिटेन, अमेरिका और कनाडा से आते हैं.

भारत में कॉफी, चाय और मसाले की बड़ी खेप श्रीलंका, केन्या, यूक्रेन, इटली, वियतनाम, इंडोनेशिया से मंगाई जाती है.

आलू भी भारत को चीन, जर्मनी, इटली, स्वाजीलैंड, फ्रांस, थाइलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका, जापान से मंगाना पड़ता है.

प्याज पाकिस्तान, चीन, इटली, नीदरलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन, कोरिया, इजरायल, सिंगापुर, जर्मनी, थाइलैंड और मिस्र से मंगाने पड़ते हैं.

लहसुन की खेप भारत में चीन, जर्मनी, यूएई, स्वीडन, फ्रांस, अमेरिका, इटली, फिनलैंड, पाकिस्तान, दक्ष‍िण अफ्रीका, नीदरलैंड, हांगकांग, मेक्सिको, अमेरिका, स्विटजरलैंड से आती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement