मिस्त्री की जगह इशात हुसैन बने TCS चेयरमैन, टाटा स्टील में भी कर चुके हैं काम

टाटा संस ने सायरस मिस्त्री की जगह इशात हुसैन को तत्काल प्रभाव से टीसीएस का चैयरमैन नियुक्त कर दिया है. टाटा संस ने पि‍छले महीने मि‍स्‍त्री को चेयरमैन पद से हटा दि‍या था. इसके बाद रतन टाटा को ग्रुप का अंतरि‍म चेयरमैन घोषि‍त कि‍या गया था.

Advertisement
इशात हुसैन इशात हुसैन
रोहित गुप्ता
  • मुंबई,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

टाटा संस ने सायरस मिस्त्री की जगह इशात हुसैन को तत्काल प्रभाव से टीसीएस का चैयरमैन नियुक्त कर दिया है. टाटा संस ने पि‍छले महीने मि‍स्‍त्री को चेयरमैन पद से हटा दि‍या था. इसके बाद रतन टाटा को ग्रुप का अंतरि‍म चेयरमैन घोषि‍त कि‍या गया था.

इशात हुसैन को जुलाई 2000 में टाटा संस का फाइनेंस डायरेक्‍टर बनाया गया था. हुसैन टाटा की कई कंपनि‍यों जैसे टाटा इंडस्‍ट्रीज, टाटा स्‍टील और वॉल्‍टास के डायरेक्‍टर हैं. टाटा संस में आने से पहले हुसैन करीब 10 साल के लि‍ए टाटा स्‍टील में एक्‍जीक्‍यूटि‍व डायरेक्‍टर ऑफ फाइनेंस थे.

Advertisement

मिस्त्री को हटाए जाने के बाद टाटा संस में फेरदबल चल रहा है. टाटा संस ने शुक्रवार को संस्थागत ढांचे में बड़े बदलावों की घोषणा की थी. इसमें तीन बड़े अधिकारियों का इस्तीफा भी शामिल था. टाटा संस से निर्मलय कुमार, एन.एस. राजन और मधु कनन ने इस्तीफा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement