Advertisement

कच्चे तेल में नरमी के बाद भी राहत नहीं, आज इतने बढ़े पेट्रोल के दाम

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चा तेल 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि कच्चे तेल में आई इस नरमी का फायदा मंगलवार को नहीं मिला. लगातार 17वें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को कच्चा तेल 3 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया था. हालांकि कच्चे तेल में आई इस नरमी का फायदा मंगलवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने के तौर पर नहीं मिला. लगातार 16वें दिन मंगलवार को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.

मंगलवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 78.43 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में इसने 86 का आंकड़ा पार कर लिया है. यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 86.24 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. कोलकाता की बात करें, तो यहां पर आपको 81.06 और चेन्नई में 81.43 रुपये प्रति लीटर चुकाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

दिल्ली में एक लीटर डीजल 69.31 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है. मुंबई में यह 73.79 रुपये प्रति लीटर देने पड़ रहे हैं. कोलकाता में 71.86 रुपये और चेन्नई में 73.18  रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.

बता दें कि पिछले लगातार 16 दिन से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है. हालांकि कच्चे तेल में नरमी आनी शुरू हो गई है. इसके साथ ही रुपये ने भी मजबूती पकड़ना शुरू कर दिया है.

इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पेट्रोल और डीजल के दाम भी घटेंगे और आम आदमी को इससे राहत मिलेगी. हालांकि यह राहत कब मिलेगी, इसका आम आदमी इंतजार कर रहा है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement