Advertisement

डीजल का भाव 67 पार, पेट्रोल भी पहुंचा 80 के करीब

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमतों का बोझ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी ज्यादा ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. देश के कुछ हिस्सों में डीजल 67 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल एकबार फिर 80 के करीब पहुंच गया है. 

पेट्रोल की  कीमतें फिर 80 के करीब पहुंच गई हैं पेट्रोल की कीमतें फिर 80 के करीब पहुंच गई हैं
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर लगातार बढ़ रही कच्चे तेल की कीमतों का बोझ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसकी वजह से देश में पेट्रोल और डीजल के दाम काफी ज्यादा ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं. देश के कुछ हिस्सों में डीजल 67 रुपये के पार पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल एकबार फिर 80 के करीब पहुंच गया है.  

Advertisement

सोमवार को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में डीजल 67.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. केरल के त्रिवेंद्रम में भी डीजल 67.05 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है. पेट्रोल की बात करें, तो फिलहाल मुंबई में यह 79.06 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच चुका है. दिल्ली में फिलहाल एक लीटर पेट्रोल के लिए 71.06 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. डीजल के लिए यहां लोगों को 61.74 रुपये देने पड़ रहे हैं.

कच्चे तेल की लगातार बढ़ती जा रही कीमतों की वजह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी से निजात मिलने की उम्मीद फिलहाल कम ही है. पेट्रोल की कीमतें अक्टूबर के स्तर पर पहुंच गई हैं. केंद्र सरकार ने 80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंचने के बाद पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटा दी थी. हालांकि इस राहत का असर भी अब खत्म होने लगा है.

Advertisement

जीएसटी काउंसिल से उम्मीद

जीएसटी परिषद 18 जनवरी को इस साल की पहली  बैठक करने वाली है. माना जा रहा है कि इसमें परिषद कई अहम फैसले ले सकती है. इन अहम फैसलों में पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के तहत लाने पर भी फैसला हो सकता है. अगर इस पर मुहर लग जाती है, तो पेट्रोल और डीजल काफी सस्ता हो सकता है.

अगर जीएसटी परिषद पेट्रोल-डीजल पर 28 फीसदी टैक्स रेट भी लगाती है, तो भी आपको पेट्रोल और डीजल 50 रुपये से कम में पड़ेगा. इससे कच्चे तेल की लगातार बढ़ रही कीमतों से काफी राहत मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement