Advertisement

दावोस के मंच पर पीएम मोदी ने गिनाईं अपनी सरकार की ये 5 उपलब्ध‍ियां

WEF की 48वीं बैठक में उद्घाटन भाषण देने के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की 5 प्रमुख उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के विजन सबका साथ-सबका विकास का जिक्र भी किया.

पीएम मोदी ने दावोस के मंच पर अपनी सरकार की उपलब्ध‍ियां भी गिनाईं पीएम मोदी ने दावोस के मंच पर अपनी सरकार की उपलब्ध‍ियां भी गिनाईं
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को विश्व आर्थ‍िक मंच पर न सिर्फ दुनिया को भारत आने का न्यौता दिया, बल्क‍ि इस दौरान वह अपनी सरकार की उपलब्ध‍ियों को गिनाने से भी नहीं चूके. WEF की 48वीं बैठक में उद्घाटन भाषण देने के दौरान उन्होंने अपनी सरकार की 5 प्रमुख उपलब्धियां गिनाईं. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार के विजन सबका साथ-सबका विकास का जिक्र भी किया.

Advertisement

1400 पुराने कानून खत्म किए

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि करीब साढ़े तीन साल के शासन के दौरान हमने 1400 से भी ज्यादा पुराने और गैर-जरूरी कानून खत्म किए हैं. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे कानूनों को खत्म किया, जो आम आदमी के लिए दिक्कतें पैदा कर रहे थे.

जनधन खाता

वित्तीय समावेश की बात करते हुए पीएम मोदी ने जनधन खाते खुलवाने की अपनी मुहिम का जिक्र भी किया. पीएम मोदी ने बताया कि महज साढ़े तीन साल के दौरान उन्होंने जनधन मुहिम से करोड़ों लोगों को बैंक‍िंग से जोड़ा है.

डिजिटल ट्रांजैक्शन

अपने संबोधन में डाटा और इंटरनेट को लेकर बात करते वक्त उन्होंने डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए उनकी सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि भारत लगाातर डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने में जुटा हुआ है.

Advertisement

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

पीएम मोदी ने कहा कि हमने लैंग‍िक भेदभाव के ख‍िलाफ एक बड़ा कदम उठाया. इसके लिए हमने बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ जैसी मुहिम शुरुआत की. इसके जरिये हमने लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के खिलाफ एक अभ‍ियान चलाया है.

एकीकृत कर व्यवस्था लाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने देश में एकीकृत कर व्यवस्था को लागू किया है. उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि देश में पारदर्श‍िता बढ़ाने के लिए हम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व आर्थ‍िक मंच की 48वीं बैठक का उद्घाटन भाषण दिया है. इससे पहले वह CEOs की राउंडटेबल में भी कारोबारियों के साथ बैठक कर चुके हैं. इसमें उन्होंने कारोबारियों को मेक इन इंडिया का न्यौता दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement