Advertisement

लोकप्रिय नहीं देश को चाहिए समावेशी नेतृत्व: रघुराम राजन

राजन के मुताबिक देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकप्रियता के आधार पर चयन प्रभावी है. हालांकि इस चयन में देखने को मिलता है कि हमें नेतृत्व के लिए ऐसा तानाशाह मिल जाता है जिसे हम चाहते नहीं और जिसे हम चाहते हैं वह नेतृत्व पाने में पीछे छूट जाता है.

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन
केशवानंद धर दुबे/राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने एक बार फिर भारतीय राजनीति पर सवाल उठाते हुए कहा है कि देश को एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो सही दिशा देने का काम करे. राजन के मुताबिक सबसे परेशान करने वाला पक्ष यह है कि मौजूदा समय में देश का नेतृत्व महज ऐसे लोग कर रहे हैं जो महज कुछ तबकों को केन्द्र में रखते हुए फैसले करते हैं. इसी के चलते महज लोकप्रियता के आधार पर खड़े हुए नेतृत्व द्वारा गलत फैसला लेने का खतरा बढ़ जाता है क्योंकि वह सभी तबकों की न तो बात सुनता है और न ही अपने फैसलों में उन्हें शामिल करता है.

Advertisement

रघुराम राजन ने यह बातें एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कही. राजन ने कहा कि मौजूदा हालात में देश को ऐसे नेतृत्व की जरूरत है जो सभी की बातों को सुनते हुए सबको सही दिशा देने में कामयाब हो. राजन के मुताबिक देश का नेतृत्व लोकप्रियता से प्रभावित होकर कम समय में कम लोगों को फायदा पहुंचाने की कोशिश करता है. वहीं इस दबाव में वह लंबी अवधि और सबके हित में फैसला नहीं ले पाता है.

राजन के मुताबिक देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था में लोकप्रियता के आधार पर चयन प्रभावी है. हालांकि इस चयन में देखने को मिलता है कि हमें नेतृत्व के लिए ऐसा तानाशाह मिल जाता है जिसे हम चाहते नहीं और जिसे हम चाहते हैं वह नेतृत्व पाने में पीछे छूट जाता है.

हालांकि रघुराम राजन ने कहा कि इस समस्या का समाधान भी लोकतंत्र में निहित है. राजन के मुताबिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया से आया नेतृत्व किसी तानाशाह के नेतृत्व से ज्यादा स्थिर रहता है. राजन ने जिम्बाब्वे के मुगाबे और कॉन्गो के मोबुतु सीसी सीको का उदाहरण देते हुए कहा कि लोकप्रियता के आधार खड़े हुए इन तानाशाहों को भले कम समय में नेतृत्व मिला लेकिन लोकतांत्रिक विकास की कमी के चलते इनका नेतृत्व दिशाहीन रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement