Advertisement

सुब्रत राय के लिए बड़ी राहत, विदेशों में मौजूद होटलों के मिले खरीदार, डील पर जल्द मुहर

निवेशकों की पूंजी लौटाने के दबाव के बीच मुश्किलों से घिरे सहारा प्रमुख सुब्रत राय के राहत भरी की खबर है. कतर निवेश प्राधिकरण ने विदेशों में सुब्रत राय की 3 संपत्तियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.

कतर निवेश प्राधिकरण से डील कतर निवेश प्राधिकरण से डील
अनुषा सोनी
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

निवेशकों की पूंजी लौटाने के दबाव के बीच मुश्किलों से घिरे सहारा प्रमुख सुब्रत राय के राहत भरी की खबर है. कतर निवेश प्राधिकरण ने विदेशों में सुब्रत राय की 3 संपत्तियों को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है. दोनों के बीच ये डील करीब 1.6 बिलियन डॉलर की होने वाली है. इस बाबत शुक्रवार को सहारा ग्रुप सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन देने की तैयारी में है.

Advertisement

कतर निवेश प्राधिकरण से डील
दरअसल कतर निवेश प्राधिकरण और सहारा ग्रुप के बीच इस खरीद को लेकर एक एग्रीमेंट पर साइन हो चुका है. सहारा ग्रुप के इन तीन संपत्तियों में लंदन का ग्रासवेनर हाउस होटल, द न्‍यू यॉर्क प्‍लाजा और ड्रीम न्‍यू यॉर्क होटल हैं. इस सौदे को अंतिम रूप देने में करीब दो महीने का वक्त लगेगा, जिसकी जानकारी सहारा ग्रुप सुप्रीम कोर्ट को देने की तैयारी में है. पूरी डील को लेकर सहारा ग्रुप शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर करने वाली है.

लंदन के ग्रोसवेनर हाउस की भी बिक्री
पिछले दिनों सहारा ग्रुप से सुप्रीम कोर्ट में बताया था कि लंदन के ग्रासवेनर हाउस होटल समेत तीन होटलों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए कतर सरकार से समझौते की बात चल रही है. जानकारी के मुताबिक लंदन के ग्रोसवेनर हाउस को सहारा ग्रुप ने साल 2010 को 72.6 करोड़ डॉलर (करीब 3270 करोड़ रुपये) में खरीदा था. फिलहाल इस होटल को मैरि‍एट इंटरनेशनल चला रही है. इसकी बिक्री से करीब 2300 करोड़ रुपए जुटाए जाएंगे. इस होटल में ग्रेट रूम, बॉलरूम, कोर्ट सूट, रेस्‍त्रां, बार, मीटिंग स्‍पेस और 494 गेस्‍ट रूम्‍स हैं. यहां 6000 से ज्‍यादा लोग एक साथ रह सकते हैं.

Advertisement

आयकर विभाग का सुब्रत राय को झटका
गौरतलब है कि सहारा ग्रुप को अपने इन्‍वेस्‍टर्स को लौटाने के लिए करीब 36 हजार करोड़ रुपए जुटाने हैं. यह रकम सेबी-सहारा अकाउंट में भुगतान के लिए जमा होंगे. वहीं पिछले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत रॉय सहारा को झटका देते हुए उन्हें आयकर विभाग को 193 करोड़ रूपये अदा करने का निर्देश दिया है. फिलहाल सहारा प्रमुख सुब्रत राय जेल से बाहर हैं और अपनी संपत्तियां बेचने जुटे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement