Advertisement

SEBI ने माल्या पर लगाया प्रतिबंध, शेयर बाजार में नहीं कर पाएंगे लेन-देन

अब माल्या और छह अन्य व्यक्ति शेयर बाजार में किसी तरह का लेनदेन और कारोबार नहीं कर पाएंगे. छह अन्य व्यक्तियों में अशोक कपूर, पी एम मुरली, सौम्यनारायणन, एस एन प्रसाद, परमजीत सिंह गिल और एइनापुर एसआर शामिल हैं.

विजय माल्या विजय माल्या
लव रघुवंशी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:59 PM IST

बाजार नियामक सेबी ने यूनाइटेड स्पिरिट्स मामले में विजय माल्या और छह अन्य को प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया है. माल्या और यूनाइटेड स्पिरिट्स के पूर्व अधिकारी अशोक कपूर को किसी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक पद लेने से भी रोका गया है.

अब माल्या और छह अन्य व्यक्ति शेयर बाजार में किसी तरह का लेनदेन और कारोबार नहीं कर पाएंगे. छह अन्य व्यक्तियों में अशोक कपूर, पी एम मुरली, सौम्यनारायणन, एस एन प्रसाद, परमजीत सिंह गिल और एइनापुर एसआर शामिल हैं.

Advertisement

सेबी के पूर्णकालिक सदस्य एस. रमन ने इस बारे में 32 पन्नों का आदेश जारी किया है. सेबी यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड यूएसएल में धन के कथित हेरफेर व अनुचित लेनदेन से जुड़े मामले की जांच कर रहा है. माल्या ने मार्च, 2016 में यूएसएल के निदेशक व चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था. उल्लेखनीय है सेबी ने हाल ही में माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस तथा नौ अन्य को 2015 के ऋण चूक मामले से जुटे आरोप पत्र में नामित किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement