Advertisement

78 अंकों की मजबूती के साथ खुला सेंसेक्स

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार तीसरे सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए करीब 78 अंक चढ़कर 28,137.93 पर चल रहा था. ऐसा अगस्त खंड के वायदा-विकल्प कारोबार की समाप्ति के मद्देनजर प्रतिभागियों की ओर से लिवाली बढ़ाने के कारण हुआ.

शेयर बाजार शेयर बाजार
सबा नाज़/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 25 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 10:42 AM IST

बंबई शेयर बाजार का सूचकांक लगातार तीसरे सत्र में बढ़त बरकरार रखते हुए करीब 78 अंक चढ़कर 28,137.93 पर चल रहा था. ऐसा अगस्त खंड के वायदा-विकल्प कारोबार की समाप्ति के मद्देनजर प्रतिभागियों की ओर से लिवाली बढ़ाने के कारण हुआ.

सूचकांक 77.99 अंक या 0.27 प्रतिशत चढ़कर 28,137.93 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में पिछले दो सत्रों में 74.40 अंकों की बढ़त दर्ज हुई थी.

Advertisement

स्वास्थ्य, एफएमसीजी, वाहन और तेल एवं गैस क्षेत्र के सूचकांकों के नेतृत्व में सभी खंडवार सूचकांकों में 0.65 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज हुई. एनएसई निफ्टी शुरआती कारोबार में 25.60 अंक या 0.29 प्रतिशत चढ़कर 8,675.90 पर चल रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement