Advertisement

शेयर बाजार सपाट, सेंसेक्स 37960 और निफ्टी 11443 पर खुला

शुरुआती कारोबार में एक्स‍िस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, सनफार्मा और एश‍ियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, आईटीसी, टाइटन, इंफ्राटेल और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ की है. मंगलवार को वैश्व‍िक बाजार से मिले कमजोर संकेतों के बूते सेंसेक्स जहां 37960 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी ने भी 11443 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.

मंगलवार को निफ्टी ने 5 अंकों की हल्की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की है. इस बढ़त के साथ यह 11,443.10 के स्तर पर खुला है.

Advertisement

सेंसेक्स भी  37.87 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार शुरू करने में कामयाब रहा है. इस बढ़ोतरी के साथ यह 37,960.04 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में सफल रहा है.

शुरुआती कारोबार में एक्स‍िस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंफोसिस, सन फार्मा और एश‍ियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए हैं. दूसरी तरफ, आईटीसी, टाइटन, इंफ्राटेल और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर लाल निशान के नीचे बने हुए हैं.

सोमवार को बाजार के आख‍िरी घंटों में बिकवाली बढ़ने से सेंसेक्स ने 467.65 अंकों की भारी गिरावट के साथ कारोबार बंद किया.  इस गिरावट के चलते यह 37,922.17 के स्तर पर बंद हुआ.

दूसरी तरफ, निफ्टी 151 अंक गिर कर बंद हुआ. इस कटौती के साथ यह 11,438.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement