Advertisement

शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 800 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम

गुरुवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर लगातार बाजार पर नजर आ रहा है. इसकी वजह से गुरुवार को सेंसेक्स ने 506.33 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,469.30 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters file photo) प्रतीकात्मक तस्वीर (Reuters file photo)
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार में कटौती काफी ज्यादा बढ़ गई है. गुरुवार को फिलहाल (12.04PM) सेंसेक्स में गिरावट बढ़ गई है. इसमें अभी  810.87 अंकों की गिरावट है.

निफ्टी की बात करें तो यह भी भारी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. फिलहाल यह 261.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,596.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

अभी RIL, आयशर मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प और टीसीएस के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.       

शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन की शुरुआत भारी गिरावट के साथ की है. गुरुवार को सेंसेक्स में 500 अंकों की भारी गिरावट देखने को मिली. निफ्टी भी 155 अंक गिरकर खुला है.

गुरुवार को कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर बाजार पर नजर आ रहा है. इसकी वजह से गुरुवार को सेंसेक्स ने 506.33 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35,469.30 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है.

बता दें कि बुधवार को गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद शेयर बाजार बंद भी गिरावट के साथ हुआ. बुधवार को रुपये में जारी रिकॉर्ड गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में आ रही बढ़ोतरी ने न‍िवेशकों का सेंटीमेंट कमजोर किया. इससे बाजार में गिरावट रही.

बुधवार को सेंसेक्स 550.51 अंकों की गिरावट के साथ 36 हजार के नीचे आ गया. यह सूचकांक 35,975.63 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, न‍िफ्टी की रफ्तार भी थमी. यह 150.05 अंक गिर कर 10,858.25 के स्तर पर बंद हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement