Advertisement

बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 127 और निफ्टी 29 अंक बढ़कर खुला

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते की तेज शुरुआत की है. सोमवार को सेंसेक्स जहां 127.33 अंक बढ़कर 35,042.71 के स्तर पर खुला.

शेयर बाजार शेयर बाजार
विकास जोशी
  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शेयर बाजार ने इस कारोबारी हफ्ते की तेज शुरुआत की है. सोमवार को सेंसेक्स 127.33 अंक बढ़कर 35,042.71 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी ने 28.65 अंकों की बढ़ोतरी के साथ कारोबार की शुरुआत की. निफ्टी 10,646.90 के स्तर पर खुला है.

शुरुआती कारोबार में आईटी कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. टेक महिंद्रा, इंफोसिस , एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी के शेयरों में भी बढ़त नजर आ रही है. यस बैंक के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है.

Advertisement

रुपया भी हुआ मजबूत

इस कारोबारी हफ्ते के पहले दिन रुपये ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. सोमवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 4 पैसे की मजबूती के साथ खुला. इस बढ़त के साथ यह 66.82 के स्तर पर खुला है.

लेक‍िन पिछले कारोबारी हफ्ते के आख‍िरी दिन रुपये में गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे टूटकर 66.86 के स्तर पर बंद हुआ था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement