Advertisement

Jio के फैसले से Airtel के शेयर को बूस्‍ट, लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

टेलिकॉम इंडस्‍ट्री की दिग्‍गज कंपनी रिलायंस जियो ने उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेने का ऐलान किया है. इस फैसले की वजह से जियो की प्रतिद्वंदी टेलिकॉम कंपनियों को बड़ा फायदा मिला है.

Airtel के शेयर में बड़ी बढ़त Airtel के शेयर में बड़ी बढ़त
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

  • एयरटेल के शेयर में 5.05 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई
  • वोडाफोन-आइडिया के शेयर 5.82 फीसदी की बढ़त के साथ बंद

भारतीय बाजार के लिए गुरुवार का दिन निराश करने वाला रहा लेकिन टेलिकॉम इंडस्‍ट्री के शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 297.55 अंक लुढ़क कर 37 हजार 880 के स्‍तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 78.75 अंक के नुकसान के साथ 11 हजार 235 के स्‍तर पर रहा.

Advertisement

टेलिकॉम सेक्‍टर के शेयर में इजाफा

इस बीच, टेलिकॉम इंडस्‍ट्री के शेयर में गुरुवार को रौनक देखने को मिली. वोडाफोन-आइडिया के शेयर 5.82 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं कारोबार के अंत में एयरटेल के शेयर में 5.05 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. दरअसल, रिलायंस जियो ने उपभोक्ताओं से किसी अन्य कंपनी के नेटवर्क पर कॉल करने पर 6 पैसे प्रति मिनट की दर से शुल्क लेने का ऐलान किया है. इस फैसले की वजह से जियो की प्रतिद्वंदी टेलिकॉम कंपनियों के शेयर में जबरदस्‍त तेजी देखने को मिली.

इंडसइंड बैंक का बढ़ा NPA,शेयर में बड़ी गिरावट

कारोबार के अंत में सबसे अधिक गिरावट प्राइवेट सेक्‍टर के इंडसइंड बैंक के शेयर में रही. इस बैंक के शेयर 6.15 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. दरअसल, बैंक के नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए में बढ़ोतरी हुई है. बैंक के चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एनपीए कुल कर्ज का 2.19 प्रतिशत हो गया है, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.09 फीसदी था.

Advertisement

बैंक का शुद्ध एनपीए 1.12 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.48 फीसदी था. सितंबर तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान बढ़कर 737.71 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 590.27 करोड़ रुपये था. हालांकि इस दौरान इंडसइंड बैंक ने 920.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है. इंडसइंड बैंक ने बताया कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,877.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,755.37 करोड़ रुपये रही थी.

बता दें कि बुधवार को शेयर बाजार में लगातार 6 दिनों की गिरावट का सिलसिला टूटा और सेंसेक्स 645.97 अंक यानी 1.72 फीसदी की तेजी के साथ 38,177.95 अंक पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी की बात करें तो यह 186.90 अंक यानी 1.68 फीसदी की मजबूती लेकर 11,313.30 अंक पर रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement