Advertisement

बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्‍स 38,350 के स्‍तर पर

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 100 अंक मजबूत होकर 38,300  के स्‍तर के पार कारोबार करता दिखा.

सेंसेक्‍स-निफ्टी में रौनक सेंसेक्‍स-निफ्टी में रौनक
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST

  • सोमवार को सेंसेक्स 38,214.47 के स्‍तर पर रहा
  • निफ्टी 11,329.80 के स्‍तर पर हुआ था बंद

सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को उतार-चढ़ाव के बाद मंगलवार को शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. शुरुआती मिनटों में सेंसेक्‍स 100 अंक तो निफ्टी 30 अंक से अधिक बढ़त के साथ कारोबार करता दिखा. इस दौरान सेंसेक्‍स 38 हजार 350 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा तो वहीं निफ्टी ने 11 हजार 330 के स्‍तर को टच कर लिया.

Advertisement

बता दें कि सोमवार को सेंसेक्स 87.39 अंकों की तेजी के साथ 38,214.47 पर और निफ्टी 24.75 अंकों की तेजी के साथ 11,329.80 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,513.69 के ऊपरी स्तर और 38,066.13 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,420.45 के ऊपरी और 11,290.05 के निचले स्तर को टच किया.

मंगलवार को कारोबार के शुरुआती मिनटों में बढ़त वाले शेयर एशियन पेंट, हीरो मोटोकॉर्प, एचसीएल, एचयूएल, एनटीपीसी, पावरग्रिडउ, यस बैंक, ओएनजीसी रहे. वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले शेयरों में टाटा मोटर्स, इन्‍फोसिस, वेदांता, एयरटेल और टाटा स्‍टील हैं.

इस बीच, मंगलवार को  रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया  2 पैसे की गिरावट के साथ 71.25 रुपये के स्तर पर खुला. बता दें कि सोमवार को रुपया 21 पैसे टूटकर 71.23 प्रति डॉलर पर आ गया. यह इसका तीन सप्ताह का निचला स्तर है.

Advertisement

कैसी रही IRCTC के दूसरे दिन की शुरुआत?

बाजार में लिस्‍टिंग के दूसरे दिन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के  शेयर की गिरावट के साथ शुरुआत हुई. कारोबार के शुरुआती मिनटों में आईआरसीटीसी का शेयर 15 अंक तक टूट गया. इससे पहले सोमवार को कंपनी की शेयर बाजार में लिस्‍टिंग हुई.

इस दिन कंपनी का प्रति शेयर अपने आईपीओ बेस प्राइस 320 रुपये के मुकाबले ऊंची छलांग लगाकर 743.80 रुपये तक चढ़ने के बाद 728.60 रुपये पर बंद हुआ. यानी पहले दिन ही कारोबार के अंत में आईआरसीटीसी के शेयर में 128 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बता दें कि इस वित्त वर्ष में सरकारी स्वामित्व वाली किसी कंपनी का शेयर पहली बार लिस्‍टेड हुआ है. सालासर इंजीनियरिंग के जुलाई, 2017 में आए आईपीओ के बाद यह सबसे बेहतर प्रदर्शन है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement