Advertisement

मार्केट की सुस्त शुरुआत, निफ्टी 9900,सेंसेक्स 31700 पर खुला

गुरुवार को शेयर बाजार की काफी सुस्त शुरुआत हुई. निफ्टी 9 अंकों की बढ़त के साथ 9924 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 37.74 अंकों की बढ़त के साथ 31709 के स्तर पर है. कारोबार के साथ ही मार्केट में सुस्ती देखने को मिल रही है.  

मार्केट की सुस्त शुरुआत मार्केट की सुस्त शुरुआत
विकास जोशी
  • ,
  • 05 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST

गुरुवार को शेयर बाजार की काफी सुस्त शुरुआत हुई. निफ्टी 9 अंकों की बढ़त के साथ 9924 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, सेंसेक्स 37.74 अंकों की बढ़त के साथ 31709 के स्तर पर है. कारोबार के साथ ही मार्केट में सुस्ती देखने को मिल रही है.   

मौद्रिक नीति का असर

बुधवार को भी बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन दिन तक मार्केट ने अपनी तेजी खो दी. आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति से राहत की उम्मीद कर रहे बाजार को यहां से कुछ नहीं मिला. इसका असर भी बाजार पर देखने को मिला.

Advertisement

फार्मा शेयर का बेहतर प्रदर्शन जारी

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में फार्मा शेयर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी अच्छा प्रदर्शन बुधवार से ही बना हुआ है. बुधवार को फार्मा के अलावा एफएमसीजी शेयरों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. बुधवार को आईटी शेयरों को छोड़ कर लगभग सभी शेयर हरे निशान के ऊपर रहे.

कंपनियों के रिजल्ट पर नजर

इस महीने कई बड़ी आईटी कंपनियों के तिमाही रिजल्ट आ सकते हैं. इन रिजल्ट का बाजार पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. ऐसे में मार्केट को इनका बेसब्री से इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement