Advertisement

RBI के नए गवर्नर हो सकते हैं सुबीर गोकर्ण, राजन से मिलने के बाद अटकलें तेज

भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर को लेकर ताजा अटकलें सामने आई हैं. शुक्रवार को रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने गवर्नर रघुराम राजन से मुलाकात की थी. इसी हफ्ते गोकर्ण ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास से भी मुलाकात की थी.

सुबीर गोकर्ण सुबीर गोकर्ण
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर को लेकर ताजा अटकलें सामने आई हैं. शुक्रवार को रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण ने गवर्नर रघुराम राजन से मुलाकात की थी. इसी हफ्ते गोकर्ण ने आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास से भी मुलाकात की थी.

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक केंद्र सरकार ने अब तक ये साफ नहीं किया है कि वह नए गवर्नर के नाम का ऐलान कब करेगी. हालांकि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस हफ्ते के अंत तक नए गवर्नर के नाम की घोषणा हो जाएगी.

Advertisement

पहले आरबीआई के गवर्नर के पद के लिए जिन लोगों के नाम की चर्चा थी उनमें मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम, विश्व बैंक के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री कौशिक बसु, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया, आरबीआई के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन और भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य का नाम शामिल था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement