जुलाई में शुरू होगी डबल डेकर AC ट्रेन, कम किराया ज्यादा लग्जरी

भारतीय रेल जुलाई में शानदार डबल-डेकर AC ट्रेन (उदय) एक्सप्रेस की शुरुआत करने जा रही है. आराम से बैठने वाली कुर्सियों से सजे होने के साथ, इस 120 सीटों वाले AC डिब्बे में वेंडिंग मशीनों से यात्रियों को खाना और चाय-कोल्ड ड्रिंक परोसा जाएगा.  

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST

भारतीय रेल जुलाई में शानदार डबल-डेकर AC ट्रेन (उदय) एक्सप्रेस की शुरुआत करेगी. ये ट्रेन रातभर की यात्रा वाली एक स्पेशल कैटेगरी की सेवा होगी जो ज्यादा डिमांड वाले रूट पर चला करेगी. आराम से बैठने वाली कुर्सियों से सजे होने के साथ, इस 120 सीटों वाले AC डिब्बे में वेंडिंग मशीनों से यात्रियों को खाना और चाय-कोल्ड ड्रिंक परोसा जाएगा.

Advertisement

लग्जरी सर्विस
उदय सेवा दिल्ली-लखनऊ जैसे ज्यादा डिमांड वाले रूट पर चलेगी और इसका किराया रेगुलर मेल और एक्सप्रेस ट्रेन के AC-III के किराए से कम होगा. सभी डिब्बों में वाई-फाई स्पीकर प्रोसेस से लैस बड़े पर्दे वाले LCD लगे होंगे.

कम किराया
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डबल डेकर उदय में 3AC की तुलना में कम किराए में ही यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ज्यादा कैपेसिटी
इस ट्रेन में अन्य ट्रेनों की तुलना में 40 प्रतिशत अधिक यात्रियों को ले जाने की सुविधा होगी जिससे ज्यादा डिमांड वाले रूट पर भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी.

आरामदायक यात्रा
अधिकारी ने बताया कि रात की सेवा होने के बावजदू इसमें स्लीपर बर्थ नहीं होगा , लेकिन इसमें कई एक्सट्रा फैसिलिटी के साथ यात्रा को आरामदायक बनाने का प्रयास किया गया है.

Advertisement

बता दें कि इस ट्रेन की घोषणा रेल बजट 2016-17 में की गयी है. उम्मीद है कि ये ट्रेन व्यस्त रहने वाले मार्गों पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement