Advertisement

विजय माल्या के खिलाफ जारी हो सकता है गैर जमानती वारंट

गैर जमानती वारंट के अलावा ईडी पासपोर्ट अथॉरिटी को माल्या के दस्तावेज वापस लेने को भी लिख सकता है. ताकि उनके अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रोक लगाई जा सके.

विजय माल्या विजय माल्या
प्रियंका झा
  • मुंबई,
  • 12 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

प्रवर्तन निदेशालय के सामने तीन बार पेशी की तारीख निकलने के बाद अब शराब व्यापारी विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है. ईडी अब 9000 करोड़ रुपये का लोन न चुकाने के मामले में विजय माल्या के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी में है.

गैर जमानती वारंट के अलावा ईडी पासपोर्ट अथॉरिटी को माल्या के दस्तावेज वापस लेने को भी लिख सकता है. ताकि उनके अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रोक लगाई जा सके.

Advertisement

मुंबई में ईडी के दफ्तर से मिली जानकारी के मुताबिक 2 अप्रैल को माल्या पेशी की तारीख पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद उन्हें 9 अप्रैल और 12 अप्रैल को पेशी के लिए मोहलत दी गई थी. लेकिन वे फिर भी नहीं आए. तीसरी बार भी पेश न होने के बाद ईडी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है.

बता दें कि विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है. 30 मार्च को माल्या ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वे इस साल सितंबर महने तक 4000 करोड़ रुपये लौटा देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने बैंकों से माल्या के इस प्रस्ताव पर अपना जवाब दायर करने के लिए कहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement