Advertisement

यूटिलिटी

PM Modi Best Schemes: इन योजनाओं से घर-घर तक पहुंचे पीएम मोदी, खूब होती हैं चर्चा!

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST
  • 1/13

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 74 साल के (PM Narendra Modi Birthday) हो गए हैं. 17 सितंबर 1950 को जन्मे पीएम मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. उनकी तीसरी पारी चालू है और अब तक के उनके कार्यकाल में कई ऐसी योजनाएं (Govt Schemes) लागू की गई हैं, जो उनके नेतृत्व वाली सरकार के लिए ट्रंप कार्ड साबित हुई हैं और गरीबों के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आई हैं. फिर बात चाहे लोगों के अपने घर का सपना पूरा करने में मददगार प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) की हो, या फिर लोगों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के लिए शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna), जिसमें हाल ही में सरकार ने बड़ा बदलाव कर देश के बुजुर्गों को बड़ा तोहफा दिया है. ऐसी ही बड़ी योजनाओं के बारे में बात करें तो... 
 

  • 2/13

जनधन योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी पहली सरकार में देश के हर व्यक्ति को बैंकिंग सर्विसेज से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई, इस योजना के तहत गरीब जीरो बैलेंस बैंक अकाउंट ओपन करा सकते हैं. इसके साथ ही इसमें तमाम तरह की अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. इसमें ओवरड्राफ्ट सर्विस के जरिए 10,000 रुपये की निकासी की सुविधा भी शामिल है. इसी साल PM Jandhan Yojna ने एक दशक पूरे किए हैं और 28 अगस्त 2014 में शुरू की गई इस स्कीम के तहत अब तक 53 करोड़ से ज्यादा जनधन अकाउंट ओपन हुए हैं. 
 

  • 3/13

पीएम आवास योजना
मोदी सरकार (Modi Govt) ने हर गरीब के सिर पर छत और अपने घर का सपना पूरा करने के लिए PM Awas Yojna की शुरुआत 25 जून 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान की गई थी. इस योजना के तहत लाभार्थियों की तादाद अब तक 4 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. 
 

Advertisement
  • 4/13

पीएम उज्ज्वला योजना
पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने 1 मई 2016 को एक बड़ा ऐलान करते हुए PM Ujjwala Yojna की शुरुआत की थी. इसके तहत BPL परिवारों को फ्री गैस कनेक्शन और सब्सिडी पर 12 सिलेंडर मिलते हैं. अब तक 10 करोड़ के करीब लोग इसका लाभ उठा चुके हैं. इस सरकारी स्कीम ने ग्रामीण क्षेत्रों और गरीब वर्ग के लोगों को बड़ी राहत दी हुई है. 
 

  • 5/13

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान ही Pradhan Mantri Surksha Bima Yojna लॉन्च की गई थी. 9 मई 2015 को स्टार्ट की गई इस सरकारी स्कीम के तहत 18 से 70 वर्ष के लोगों को एक्सीडेंटल बीमा कवर मिलता है. 20 रुपये सालाना प्रीमियम पर सरकार 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर देती है. आंशिक विकलांगता की स्थिति में 1 लाख रुपये का कवर देने का प्रावधान है. 
 

  • 6/13

अटल पेंशन योजना
Atal Pension Yojna की शुरुआत भी साल 2015 में की गई थी. इसमें निवेश पर सरकार पेंशन (Pension) की गारंटी देती है. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर चलाई गई इस योजना में 18 से 40 वर्ष तक के लोग इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. नियमित रूप से निवेश करने के बाद 60 वर्ष की आयु यानी रिटायरमेंट के बाद अधिकतम 5000 रुपये तक की पेंशन मिलती है. 
 

Advertisement
  • 7/13

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
साल 2015 में ही Modi Govt द्वारा PM Jeevan Jyoti Yojna की शुरुआत की गई थी और महज 436 रुपये सालाना के प्रीमियम पर इसके तहत 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर दिया जाता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आयु सीमा 18 से 55 साल है. इसका उद्देश्य उन लोगों को सस्ती और किफायती लाइफ इंश्योरेंस प्रदान करना है जो इसे खुद इंश्योरेंस  खरीदने में सक्षम नहीं हैं. यह देश की सबसे सस्ती लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (Life insurance policy) में से शामिल है.
 

  • 8/13

आयुष्मान भारत योजना
Ayushman Bharat Yojna मोदी सरकार की ऐसी योजना है, जिससे 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. 23 सितंबर 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस स्कीम को लॉन्च किया था. इसके तहत पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड ( Ayushman Card) जारी किए जाते हैं, इसकी मदद से वे आसानी से अपने बड़ी बीमारियों का भी इलाज करा सकते हैं. अब तक इसके तहत 34 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं.
 

  • 9/13

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
यह योजना भी मोदी कार्यकाल की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में शामिल और किसानों के लिए खासी फायदेमंद साबित हुई है. PM Kisan Yojna की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गई थी. इस इस योजना के अंतर्गत छोटे और सीमांत किसानों को 6000 रुपये सालाना की आर्थिक सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में उनके बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर की जाती है. 
 

Advertisement
  • 10/13

पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में शुरू हुई अगली बड़ी योजना मुफ्त राशन (Free Ration) से जुड़ी हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं 26 मार्च 2020 को शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana) की, जिसके तहत 80 करोड़ लोगों को हर महीने 5 किलो मुफ्त अनाज दिया गया. सरकार की ओर से लगातार इस स्कीम की डेडलाइन बढ़ाई जा रही है और अब ये दिसंबर 2023 तक चालू है. 

  • 11/13

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) खासतौर पर बुजुर्गों के लिए है और इस पेंशन स्कीम (Pension Scheme) के तहत मासिक पेंशन (Monthly Pension) का लाभ लेने वाले को उनके निवेश पर 10 साल तक सालाना 7.40 फीसदी का ब्याज मिलता है. प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के तहत कोई भी वरिष्ठ नागरिक 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है. निवेश की रकम के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को 1 हजार से लेकर 9250 रुपये तक का मासिक पेंशन मिलती है.
 

  • 12/13

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
मोदी सरकार ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए इस खास योजना को लॉन्च किया था. इसकी शुरुआत पहली जून 2020 को की गई थी. इस तहत रेहड़ी पटरी वालों को बिना गारंटी का लोन (Loan Without Gaurntee) दिया जाता है. खुद का रोजगार शुरू करने वाले लोगों को इसका लाभ मिलता है. स्कीम के तहत बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का लोन मिलता है. 
 

  • 13/13

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना
PM Modi के तीसरे कार्यकाल में यानी साल 2024 में ही लोगों को मुफ्त बिजली मुहैया कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना (PM Surya Ghar Yojna) की शुरुआत 15 फरवरी 2024 को शुरू किया गया था. इस स्कीम के तहत लाभार्थियों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलती है. इसके अलावा सोलर पैनल (Solar Panel) लगवाने पर सरकार 78000 रुपये तक की भारी भरकम सब्सिडी भी देती है. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement