देश का कल यानी 1 फरवरी 2025 को आम बजट (Budget 2025) पेश होने जा रहा है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) इसे संसद के पटल पर रखेंगी. बजट पर जहां देश के आम से लेकर खास लोगों की निगाहें रहेंगी, तो इसके साथ ही देश में 5 बड़े बदलाव (Rule Change From 1st February) भी पहली तारीख से ही लागू होने जा रहे हैं, जिनका असर हर घर हर जेब पर देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से...
पहला बदलाव- LPG सिलेंडर की कीमतें
हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों एलपीजी सिलेंडर की कीमतें (LPG Cylinder Price) संशोधित करती हैं और रिवाइज्ड रेट जारी करती हैं. इस असर घर की रसोई से लेकर रेस्टोरेंट्स समेत अन्य सेक्टर्स में पड़ता है. 1 फरवरी को भी कंपनियां LPG New Rates जारी कर सकती हैं. बीते कुछ महीनों पर नजर डालें, तो 19 किलोग्राम वाले कॉर्मशियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कई बार बदली हैं, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. ऐसे में बजट वाले दिन हो रहे बदलावों की बीच 14Kg LPG Cylinder की कीमतों में राहत की उम्मीद लोग लगाए हैं.
दूसरा बदलाव- ATF के दाम
जैसा कि मालूम है उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है और इसमें पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के साथ ही हवाई किराए में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी की भी खबरें खूब आईं और सरकार व DGCA का आगे आना पड़ा. 1 फरवरी से देश में होने वाले Changes में दूसरा बदलाव इसी से जुड़ा है. दरअसल, एलपीजी के साथ ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा हवाई ईंधन एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में संशोधन किया जाता है, बीते कुछ महीनों पर नजर डालें, तो इसकी कीमतों में कटौती की गई है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद जताई जा रही है. इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव हवाई यात्रा करने वालों की जेब का बोझ बढ़ा या घटा सकता है.
तीसरा बदलाव- UPI ट्रांजेक्शन से जुड़ा नया नियम
देश में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई से जुड़ा नया नियम लागू होने जा रहा है. दरअसल, भारत में Paytm, PhonePe और Google Pay की मदद से ना जाने कितने लोग UPI का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कल यानी 1 फरवरी से यूपीआई का नियम बदल (UPI Rule Change) रहा है. नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI ट्रांजैक्शन आईडी बनाने के प्रोसेस को स्टैंडर्डाइज्ड करने की घोषणा की है. अब अगर यूपीआई ट्रांजैक्शन आईडी में स्पेशल कैरेक्टर का इस्तेमाल किया जाता है, तो उन Non Compliant Apps की पेमेंट को कैंसिल कर दिया जाएगा. केवल अल्फान्यूमेरिक कैरेक्टर्स के जरिए बनी आईडी से ही ट्रांजैक्शन होंगे. वैलिड ट्रांजैक्शन आईडी को उदाहरण से समझें, तो ये upi1234567890abc12345 की तरह होगी.
चौथा बदलाव- Maruti की कार खरीदना महंगा
देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने बढ़ती लागत के मद्देनजर 1 फरवरी से अपने अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में 32,500 रुपये तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिन मॉडलों की कीमत में यह बदलाव होगा. इनमें ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, वैगन आर, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इग्निस, बलेनो, सियाज, XL6, फ्रोंक्स, इनविक्टो, जिम्नी और ग्रैंड विटारा शामिल हैं. यानी मारुति की कार खरीदने पर अब आपकी जेब का खर्च और बढ़ जाएगा.
पांचवां बदलाव- बैंकिंग नियम
1 फरवरी से देश में लागू होने वाले अन्य बदलावों पर गौर करें, तो कोटक महिंद्रा बैंक ने अपनी कुछ सर्विसेज और फीस में बदलाव की घोषणा की है. यह 1 फरवरी 2025 से लागू हो जाएगी. इनमें सबसे जरूरी चेंज एटीएम ट्रांजेक्शन (ATM Transactions) की फ्री लिमिट में कटौती और अन्य बैंकिंग सेवाओं के शुल्क में बढ़ोतरी हो सकती है. अगर आप Kotak Mahindra Bank के ग्राहक हैं, तो फिर इसका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है.