Advertisement

यूटिलिटी

Rule Change: LPG सिलेंडर सस्ता... कार खरीदना हुआ महंगा, आज से देश में लागू ये 6 बड़े बदलाव

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST
  • 1/7

नए साल (New Year 2025) की शुरुआत हो चुकी है और साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 से देश में कई बड़े बदलाव (Rule Change From 1st January) भी लागू हो गए हैं. एक ओर जहां ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती (LPG Cylinder Price Cut) किया है, तो अब ईपीएफओ भी पेंशनर्स को बड़ी राहत देने जा रहा है, जिसके बाद वे किसी भी बैंक से अपनी Pension निकाल सकेंगे. आइए जानते हैं आज से देश में लागू हुए ऐसे ही छह बड़े बदलावों के बारे में...   

  • 2/7

LPG सिलेंडर के दाम में कटौती 
सबसे पहले बात कर लेते हैं गैस सिलेंडर की कीमतों के बारे में, तो ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 जनवरी 2025 की सुबह-सुबह कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटाए (LPG Cylinder Price Cut) हैं, जिसके बाद 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर दिल्ली से मुंबई समेत देश भर के शहरों में सस्ता हो गया है. ताजा बदलाव के बाद राजधानी दिल्ली (LPG Price In Delhi) में आज से ये सिलेंडर 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये, कोलकाता में 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये, मुंबई में 1771 रुपये से कम होकर 1756 रुपये और चेन्नई में ये 1980.50 रुपये से घटकर 1966 रुपये का हो गया है. हालांकि, 14 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 
 

  • 3/7

हवाई सफर हो सकता है सस्ता 
1 जनवरी 2025 से जहां 19Kg वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी की गई है, तो वहीं दूसरी ओर हवाई यात्रा करने वालों के लिए भी साल 2025 का पहला दिन खुशखबरी लेकर आया है, क्योंकि आने वाले समय में उनका हवाई सफर सस्ता हो सकता है. इसकी वजह ये है कि पहली जनवरी से हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी कटौती की गई है. तमाम शहरों में इसके दाम में बदलाव पर नजर डालें तो...

शहर 1 दिसंबर 2024 को रेट 1 जनवरी 2025 को रेट
दिल्ली 91,856.84 रुपए प्रति किलोलीटर 90,455.47 रुपए प्रति किलोलीटर
कोलकाता 94,551.63 रुपए प्रति किलोलीटर 93,059.79 रुपए प्रति किलोलीटर
मुंबई 94,551.63 रुपए प्रति किलोलीटर 84,511.93 रुपए प्रति किलोलीटर
चेन्नई 95,231.49 रुपए प्रति किलोलीटर 93,670.72 रुपए प्रति किलोलीटर

Advertisement
  • 4/7

किसी भी बैंक से Pension निकासी 
1 जनवरी 2025 का दिन पेंशनर्स के लिए भी खास है, दरअसल कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO द्वारा पेंशनर्स के लिए नया नियम लागू किया जा रहा है, जिसके बाद अब पेंशनर्स अपनी पेंशन (Pension) राशि देश के किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी. सरकार की ओर से बीते 4 सितंबर 2024 को कर्मचारी पेंशन योजना 1995 के लिए केंद्रीकृत पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) को मंजूरी दी गई थी. 
 

  • 5/7

UPI 123Pay की लिमिट बढ़ी!
पहली तारीख से लागू होने जा रहा अगला बदलाव UPI Payment से संबंधित है. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा फीचर फोन से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए यूपीआई 123पे की शुरुआत की गई थी. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने अक्टूबर 2024 में इसके लिए सर्कुलर जारी किया था. इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ाने का फैसला लिया गया है, जो कि 1 जनवरी 2025 से लागू किया जा सकता है. इसके बाद यूजर्स अब 10,000 रुपये तक की रकम का ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे, जो पहले 5,000 रुपये तक ही थी. 
 

  • 6/7

किसानों को मिलेगा ज्यादा Loan 
1 जनवरी 2025 से लागू होने जा रहा पांचवां बदलाव किसानों के लिए राहत भरा है. ये बदलाव किसानों के लिए कर्ज लेना आसान बनाएगा और खेत-किसानी की बढ़ती लागत का सामना करने में मददगार साबित हो सकेगा. जी हां साल के पहले दिन से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा किसानों को बिना गारंटी 2 लाख रुपये तक का लोन मिलेगा. बीते दिनों केंद्रीय बैंक ने किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की लिमिट में इजाफा करने का ऐलान किया था. जिसके चलते अब उन्हें 1.6 लाख रुपये नहीं, बल्कि दो लाख रुपये तक का लोन मिल पाएगा. 

Advertisement
  • 7/7

कार खरीदना हो गया महंगा
1 जनवरी से 2025 से जहां कई राहत भरे बदलाव हुए हैं, तो जेब पर बोझ बढ़ाने वाला बदलाव भी लिस्ट में शामिल है. अगर आप नए साल में कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो फिर आपको अब ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल, कई कंपनियों की कारें खरीदना पहली तारीख से महंगा हो गया है. मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, और टोयोटा समेत तमाम कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत में 2 से 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था, जो 1 जनवरी से लागू होना है. इसमें छोटी हैचबैक से लेकर लग्जरी कारें तक शामिल हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement