
इंग्लैंड के क्रिकेटर (England Team) सैम कुरेन (Sam Curran) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास से सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. यह अब तक किसी खिलाड़ी के लगाई गई सबसे बड़ी बोली है. इससे पहले आईपीएल 2019 में 24 वर्षीय इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super Kings) ने 5.5 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था.
सैम कुरेन इतनी नेटवर्थ के मालिक
सैम कुरेन का जन्म 3 जून 1998 में हुआ था. वे इंग्लैंड टीम में अपनी तेज गेंदबाजी के साथ ऑलराउंड परफॉरमेंस से अलग पहचान बना चुके हैं. सैम ने अपना IPL डेब्यू साल 2019 में किया था. अब बड़ी बोली लगाते हुए Punjab ने इस ऑलराउंडर को अपना बना लिया है. cricbouncer.com वेबसाइट के मुताबिक, Sam Curran की नेटवर्थ करीब 3 मिलियन डॉलर है. मंथली इनकम की बात करें तो ये इंडियन करेंसी में करीब 1 करोड़ रुपये प्रतिमाह कमाते हैं.
आलीशान घर के मालिक हैं सैम
सैम कुरेन एक आलीशान घर के मालिक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, उनका नॉर्थम्प्टन, नॉर्थम्पटनशायर, ब्रिटेन में एक लग्जरी घर हैं. हालांकि, इस घर की कीमत कितनी है इसका खुलासा नहीं हो सका है. लाइफ स्टाइल की बात करें तो सैन लग्जरी लाइफ जीते हैं. उन्हें महंगी गाड़ियों में देखा जाता है, लेकिन उनके कलेक्शन में कौन-कौन से नाम शामिल हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.
कौन हैं Sam Curran की गर्लफ्रेंड?
क्रिकबाउंस.कॉम समेत अन्य मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लग्जरी लाइफ जीने वाले इंग्लैंड के क्रिकेटर सैम कुरेन की फिलहाल, शादी नहीं हुई है, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड है. जिसका नाम इसाबेल सायमंड विलमॉट (Isabella Symonds-Willmott) है. यहां बता दें सैम एक क्रिकेटर फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता केविन कुरेन (Kevin Curran) स्पेशियलिस्ट क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने जिंबांबे (Zimbabwe) के लिए 1983 और 1987 में मैच खेले हैं. इस सेलिब्रिटी कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चा का विषय बनती हैं.
नीलामी में तोड़ दिया रिकॉर्ड
Sam Curran ने IPL Auction में साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मॉरिस को आईपीएल 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगातर खरीदा था. बात करें इस नीलामी में बिके अन्य महंगे प्लेयर्स की तो ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये में, बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये, जबकि इंग्लिश बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा है.