Advertisement

कोरोना पीड़ितों के उपचार को खुला सीएम योगी के मठ का अस्पताल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस गोरखनाथ पीठ के महंत हैं, वह पीठ भी कोरोना के खिलाफ जंग में खुलकर शामिल हो गया है.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (पीटीआई) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (पीटीआई)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

  • वेंटिलेटर के साथ उपलब्ध है 300 बेड के आईसीयू की सुविधा
  • न्यास ने कहा- जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने को भी तैयार

कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई समेत तमाम छोटे-बड़े शहरों में रहकर रोजी-रोजगार करने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोग बड़ी संख्या में अपने गांव-घर की ओर लौट रहे हैं. इससे उत्तर प्रदेश और बिहार पर कोरोना का साया गहराने की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement

ऐसी स्थिति में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस गोरखनाथ पीठ के महंत हैं, वह पीठ भी कोरोना के खिलाफ जंग में खुलकर शामिल हो गया है. गुरु गोरखनाथ न्यास की ओर से संचालित गुरू गोरखनाथ चिकित्सालय को कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए खोल दिया गया है. इस अस्पताल में वेंटिलेटर के साथ 300 बेड का आईसीयू उपलब्ध है.

न्यास ने कहा है कि कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए प्रशासन इस चिकित्सालय का उपयोग कर सकता है. वहीं, बलरामपुर के मां पाटेश्वरी शक्तिपीठ न्यास ने भी कोरोना पीड़ितों के उपचार के लिए अपने 50 बेड के अस्पताल को तैयार बताया है. इस अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा के साथ 10 बेड का आईसीयू उपलब्ध है.

LIVE: देश में कोरोना से 24वीं मौत, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1000 के पार

Advertisement

इसके अलावा दोनों ही न्यास की ओर से लॉकडाउन और बड़ी संख्या में लोगों के बेरोजगार होने का जिक्र करते हुए भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने का भी ऐलान किया है. न्यास की ओर से कहा गया है कि प्रशासन जरूरतमंदों के लिए भोजन और दवा का इंतजाम कर रहा है, इसके बावजूद यदि कहीं भी भोजन के पैकेट की आवश्यकता हो तो हम इसके लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि दोनों ही प्रमुख मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए हैं. हालांकि, दोनों ही मंदिरों में सामान्य पूजा, आरती चल रही है. इस दौरान भी किसी भी बाहरी को मंदिर परिसर में प्रवेश की इजाजत नहीं दी जा रही है. दोनों ही मंदिर न्यास ने लॉकडाउन लागू रहने तक मंदिर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक लागू रहने की जानकारी दी है.

बीएसएफ अफसर मिला कोरोना पॉजिटिव, 15 दिन पहले ब्रिटेन से लौटी थी पत्नी

बता दें कि देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है. सरकार ने देश में लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में मजदूर दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों से अपने घरों को प्रस्थान कर रहे हैं. रेल, बस और विमान सेवाएं पूरी तरह से ठप हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement