Advertisement

Paytm ने पीएम-केअर्स फंड के लिए जुटाए 100 करोड़, 500 करोड़ रुपये देने का लक्ष्य!

Paytm ने कहा था कि प्रत्येक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्येक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान पर वह 10 रुपये तक का अतिरिक्त योगदान करेगी.

पेटीएम का बड़ा योगदान पेटीएम का बड़ा योगदान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:46 AM IST

  • कंपनी ने कहा कि उसके 1200 कर्मचारियों का भी इस पहल में दिया योगदान
  • करीब 10 दिन के अंदर पेटीएम ऐप के जरिये 100 करोड़ रुपये जमा हुए

डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम ने अपने मंच के जरिये (पीएम-केअर्स) के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जुटाई है. पेटीएम ने अपने मंच पर ग्राहकों को कोरोना वायरस संकट में डोनेट के लिए एक प्लेटफार्म दिया है. पेटीएम ने इससे पहले घोषणा की थी कि उसका इरादा पीएम-केयर्स कोष में 500 करोड़ रुपये योगदान करने का है.

Advertisement

हर ग्राहक का योगदान

दरअसल, Paytm ने कहा था कि प्रत्येक योगदान या वॉलेट का इस्तेमाल कर पेटीएम पर प्रत्येक भुगतान, यूपीआई या पेटीएम बैंक डेबिट कार्ड के जरिये भुगतान पर वह 10 रुपये तक का अतिरिक्त योगदान करेगी.

इसे पढ़ें: फॉर्म-16 में होगा PM केअर्स के दान का जिक्र, इनकम टैक्स पर मिलेगी छूट

पेटीएम ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 10 से कुछ अधिक दिन के भीतर पेटीएम ऐप के जरिये योगदान 100 करोड़ रुपये को पार कर गया है. यह पहल अब भी मजबूती से जारी है.

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने बिगाड़ी दुनिया की अर्थव्यवस्था की सेहत, IMF को सलाह देंगे रघुराम राजन

इस फंड में कर्मचारियों का भी योगदान

कंपनी ने कहा कि उसके 1,200 कर्मचारियों ने भी इस पहल में योगदान दिया है. इस कोष में उसके कर्मचारियों ने अपने वेतन से योगदान दिया है. कंपनी ने कहा कि उसके कर्मचारियों ने पीएम-केअर्स में अपने 15 दिन, एक महीने, दो महीने और कुछ ने तो तीन महीने का वेतन दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

कोरोना संकट से जूझ रहा है देश

पीटीआई के मुताबिक, पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित वीर ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में देश के हर नागरिक को साथ आने की जरूरत है. वह भारतीयों से इसके लिए योगदान देने की अपील करते हैं. इसके अलावा पेटीएम केवीएन फाउंडेशन के साथ मिलकर दिहाड़ी मजदूरों को खाना उपलब्ध कराने के लिए दान जुटा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement