Advertisement

शीना बोरा मर्डर केसः सीबीआई ने राकेश मारिया समेत कई अधिकारियों से की पूछताछ

चर्चित शीना बोरा मर्डर केस के सिलसिले में गुरुवार को सीबीआई ने मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के बयान दर्ज किए. सीबीआई की टीम ने एक एक करके सभी अधिकारियों से पूछताछ की.

सीबीआई ने सभी अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं सीबीआई ने सभी अधिकारियों के बयान भी दर्ज किए हैं
परवेज़ सागर
  • मुंबई,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

चर्चित शीना बोरा मर्डर केस के सिलसिले में गुरुवार को सीबीआई ने मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के बयान दर्ज किए. सीबीआई की टीम ने एक एक करके सभी अधिकारियों से पूछताछ की.

सीबीआई की टीम ने शीना बोरा हत्याकांड की जांच को आगे बढ़ाते हुए मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया, जेसीपी देवन भारती, डीसीपी सत्यनारायण चौधरी और होमगार्ड के वर्तमान महानिदेशक से इस केस के सिलसिले में पूछताछ की और उनके बयानों को रिकार्ड भी किया.

Advertisement

शीना की हत्या के वक्त राकेश मुंबई के पुलिस कमिश्नर थे. खास बात ये थी कि पीटर मुखर्जी के साथ चलने वाले वाहन चालक को राकेश मारिया ने ही उनके साथ काम पर लगवाया था. सीबीआई के सूत्रों ने पुलिस अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाने की बात से भी इनकार नहीं किया.

इससे पहले बीते शुक्रवार को सीबीआई ने विशेष अदालत में दूसरी चार्जशीट दाखिल की थी. जिसमें साफ कहा गया था कि इंद्राणी मुखर्जी इस वारदात की पूरी जानकारी समय-समय पर पीटर मुखर्जी को देती रही थी. शीना बोरा अपनी मां इंद्राणी की हरकतों को पसंद नहीं करती थी.

सीबीआई की इस चार्जशीट के मुताबिक, मिखाइल ने बताया कि इंद्राणी और सिद्धार्थ दास गुवाहाटी में बेकरी का बिजनेस करते थे. एक दिन दोनों के बीच झगड़ा इस कदर बढ़ गया कि दोनों घर छोड़कर चले गए. उस समय मिखाइल और शीना को उनकी मेड ने उनकी नानी के पास पहुंचाया था. इसके बाद में इंद्राणी ने अपने माता-पिता पर बच्चों को गोद लेने का दबाव बनाया था और फिर गायब हो गई थी. एक दिन उसके माता-पिता ने पीटर के साथ उसकी तस्वीरें देखी.

Advertisement

तस्वीर देखने के बाद उन लोगों ने इंद्राणी से संपर्क करके बच्चों के गुजारे के लिए खर्च मांगा. इंद्राणी तैयार तो हो गई लेकिन उसने एक शर्त रखी कि बच्चे उसे मां की बजाए बहन कहकर बुलाएंगे. कोई भी उसकी पहली शादी का राज नहीं खोलेगा. इसके बाद मिखाइल को एक इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने के लिए बंगलुरु भेज दिया गया और शीना मुंबई आ गई. साल 2006 में वह कुछ दिन इंद्राणी के साथ उसके घर पर रही, लेकिन बाद में पीजी में चली गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement