Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आया दिल्ली का टैटू गैंग, इलाके में मचा रखा था आतंक

पुलिस टीम ने पुख्ता जानकारी के बाद गैंग के दो बदमाशों को आरके पुरम इलाके से ही दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस ने इनके पास से लूट की चार स्कूटी, एक सुनहरी पिस्तौल बरामद की है. ये गैंग लॉकडाउन के बावजूद भी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था.

arrest (demo pic) arrest (demo pic)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2020,
  • अपडेटेड 10:57 PM IST
  • पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वालों को किया गिरफ्तार
  • दिल्ली पुलिस ने टैटू गैंग के दो बदमाशों की भी गिरफ्तार किया है
  • बाइक सवारों को पत्थर मारकर गिरा देते थे फिर करते थे लूटपाट

हाथ पर AK-47 का टैटू, गाड़ियों पर अलग-अलग तरह के टैटू बना कर और सुनहरी पिस्तौल लेकर सरेआम लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये बदमाश अपनी स्कूटी पर हर जगह टैटू बना कर रखते थे और सुनहरी पिस्तौल रखते थे. इस तरह की कई शिकायत आरके पुरम थाने और आसपास की पुलिस के पास पहुंच रही थी, जिसके बाद पुलिस ने इस टैटू गैंग को पकड़ने के लिए एक टीम बना दी थी.

Advertisement

पुलिस टीम ने पुख्ता जानकारी के बाद गैंग के दो बदमाशों को आरके पुरम इलाके से ही दबोच लिया. जिसके बाद पुलिस ने इनके पास से लूट की चार स्कूटी, एक सुनहरी पिस्तौल बरामद की है. ये गैंग लॉकडाउन के बावजूद भी लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. ये बाकयदा अपने इलाके की रेकी करते, फिर सुनसान इलाकों से गुजर रहे लोगों को लूट लेते थे.

पुलिस का कहना है कि उन्हें जो शिकायतें मिली थीं उनमें सुनहरी पिस्तौल, टैटू वाली स्कूटी और हाथ पर AK-47 की बात बताते थे. जिसके बाद पुलिस ने इलाके के कई सीसीटीवी की जांच की और बदमाशों की पहचान होने के बाद उन्हें दबोच लिया.

ईंट मारकर लूटने वाले भी हुए गिरफ्तार

बाइक सवारों को ईंट मारकर घायल कर और उन्हें उनकी बाइक से गिराकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दिल्ली के पुल प्रहलादपुर थाने में मंगलवार रात करीब 12 बजे फोन आया था कि एक बाइक सवार के साथ चाकू मारकर लूटपाट हुई है. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायल पीड़ित को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया. पीड़ित के शरीर पर चाकू से 3 बार वार किया गया था और बाइक से गिरने की वजह से भी उसे चोट लगी थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, IGI एयरपोर्ट पर था तैनात

Advertisement

ये लूट उस वक्त अंजाम दी गई थी जब दिल्ली में लॉकडाउन लागू है. हर तरफ पुलिस ने बैरीकेड लगा रखा है और गाड़ियों की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में ही पुलिस को पता लगा कि लूट की इस वारदात को आसपास के बदमाशों ने ही अंजाम दिया है. इस बीच पुलिस को खबर मिली कि तुगलकाबाद के पास के जंगल में बदमाश छिपे हो सकते हैं.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत जंगल मे रेड की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ में आए बदमाशों के नाम विक्की और रोहित हैं. ये लोग बाइक सवार पर ईंट से वार कर उसे गिरा देते थे और फिर चाकू मार कर उसे लूट लेते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल और चाकू बरामद कर लिया है.

यह भी पढ़ें: प्रयागराज में सामूहिक नरसंहार, एक ही परिवार के 4 लोगों की गला काटकर हत्या

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement