दिल्ली पुलिस के जवान ने की आत्महत्या, IGI एयरपोर्ट पर था तैनात

हेड कॉन्स्टेबल स्वरूप सिंह ने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारी ली. वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात थे. उन्होंने पुलिस कॉलोनी द्वारका में खुदकुशी की.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

  • दिल्ली पुलिस का जवान आईजीआई एयरपोर्ट पर था तैनात
  • स्वरूप सिंह ने पुलिस कॉलोनी द्वारका में खुद को मारी गोली

दिल्ली पुलिस के एक जवान ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली. हेड कॉन्स्टेबल स्वरूप सिंह ने अपनी पिस्टल से खुद को गोली मारी ली. वह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैनात थे. उन्होंने पुलिस कॉलोनी द्वारका में खुदकुशी की.

बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में खुदकुशी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं. हाल ही में दिल्ली में सेना के बेस अस्पताल में कोरोना के एक मरीज ने खुदकुशी कर ली थी. मृतक सैन्यकर्मी था और उसका शव पेड़ से लटका मिला.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नहीं सह सकी मां की मौत का सदमा, 23 साल की लड़की ने AIIMS में की खुदकुशी

सेना के बेस अस्पताल में खुदकुशी की यह घटना मंगलवार सुबह की है. सुबह 4 बजे नारायणा पुलिस स्टेशन में पीसीआर कॉल आई जिसमें बताया गया कि बेस अस्पताल में कोरोना वार्ड में एक कोरोना मरीज ने पेड़ पर लटककर अपनी जान दे दी है. 31 वर्षीय सैन्यकर्मी मदन बाबा पुत्र शिवाजी, गांव कांठी, पोस्ट ऑफिस बसन, जिला सांगली का रहने वाला था और उसने कोरोना वायरस वार्ड के पीछे जामुन के पेड़ पर एक नायलॉन रस्सी से खुदकुशी कर ली.

ये भी पढ़ें-दिल्ली में कोरोना से पीड़ित सैन्यकर्मी ने की खुदकुशी, कैंसर से भी था पीड़ित

वर्तमान में मदन अलवर के इटराना कैंट में 12FD सब जीपी (SIG) (12EW Bn) के साथ सिग्नल-मैन के रूप में तैनात था. मृतक कैंसर (लंग कैंसर) से भी पीड़ित था और उसका 5 मई से बेस अस्पताल में इलाज चल रहा था. इससे चार दिन पहले ही दिल्ली के AIIMS में 23 साल की एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. बताया जा रहा है कि वह एम्स में अपनी मां के कैंसर का इलाज करवाने के लिए आई थी, जहां इलाज के दौरान कैंसर पीड़ित महिला की मौत हो गई. मां की मौत का सदमा वह बर्दाश्त नहीं कर सकी और शुक्रवार देर रात अस्पताल में ही आत्महत्या कर ली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement