स्कूल में क्लासमेट से किया गैंगरेप, ऐसे बन गया खूंखार सीरियल किलर
अमेरिकी अपराध के इतिहास में सबसे क्रूरतम शख्स के रूप में कुख्यात डोनाल्ड हेनरी गस्किंस को पी वी के रूप में भी जाना जाता था. इसने 100 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला दिया था. इतना ही नहीं जेल में एक कैदी को भी इसने मार दिया था. इसने अपने सभी अपराध कबूल कर लिए थे.
मानवीय इतिहास में सीरियल किलिंग की घटनाएं काफी पुरानी हैं. 'सीरियल किलर' ठग बहराम से लेकर निठारी के सुरेंद्र कोली तक अनेकों नाम हमारे सामने हैं. aajtak.in ऐसी घटनाओं पर एक सीरीज पेश कर रहा है. इस कड़ी में हम बताने जा रहे हैं अमेरिका के कुख्यात सीरियल किलर डोनाल्ड हेनरी गस्किंस के बारे में, जिसने 100 से अधिक लोगों की हत्या की थी.
- अमेरिकी अपराध के इतिहास में सबसे क्रूरतम शख्स के रूप में कुख्यात डोनाल्ड हेनरी गस्किंस को पी वी के रूप में भी जाना जाता था. इसने 100 से अधिक लोगों को मौत की नींद सुला दिया था. इतना ही नहीं जेल में एक कैदी को भी इसने मार दिया था. इसने अपने सभी अपराध कबूल कर लिए थे.
- डोनाल्ड इतना क्रूर था कि इसका केस लड़ रहे वकील ने ही इसे दुनिया का सबसे बुरा इंसान कहा था. इसके बाद उसने कोर्ट में इसका केस लड़ने से भी मना कर दिया था. इसके अपराध सिद्ध होने के बाद इसे मौत की सजा मिली, लेकिन बाद इसे उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया था.
- अमेरिका के दक्षिण कैरोलिना के फ्लोरेंस काउंटी में 13 मार्च, 1933 को पैदा हुए डोनाल्ड को बचपन से ही असामान्य स्थितियों का सामना करना पड़ा था. उसकी मां उसका ख्याल नहीं रखती थी. उसके कितने पिता बदले ये उसे भी नहीं पता था. उसके सौतेले पिता उसके साथ बदसलूकी करते थे.
- बताया जाता है कि एक साल की उम्र में उसने मिट्टी का तेल पी लिया था. इसके बाद से उसकी मानसिक स्थिति थोड़ी खराब हो गई. उसे रात में डरवाने सपने आने लगे. उसके अंदर विकृति आने लगी. वह आपराधिक मानसिकता हो गया. स्कूल में उसने अपने साथियों के साथ एक लड़की से गैंगरेप कर दिया.
- इस वारदात के बाद उसे पुलिस ने हिरासत में लेकर सुधार गृह में भेज दिया. लेकिन वह वहां सुधरने की बजाए और बिगड़ गया. वहां उसके साथ अन्य कैदियों ने रेप किया, जिससे वह और भी ज्यादा मानसिक रूप से विकृत हो गया. करीब दो साल बाद उसे सुधारगृह से रिहा गया.
- इसके बाद अपराध का सिलसिला शुरू हो गया. उसने छह साल की एक बच्ची के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर दी. इसके जेल गया. वापस आने के बाद लोगों की हत्याएं शुरू कर दी. उसे ऐसा करने में मजा आता था. उसे पुलिस ने जब पकड़ा तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया.