Advertisement

दिल्लीः मीट कारोबारी मोईन कुरैशी से लंबी पूछताछ

मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के भारत लौट आने के बाद मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे लंबी पूछताछ की. पूछताछ के लिए मोईन को ईडी मुख्यालय में तलब किया गया था. इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए.

ईडी ने मोईन कुरैशी को कई समन जारी किए थे ईडी ने मोईन कुरैशी को कई समन जारी किए थे
परवेज़ सागर/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के भारत लौट आने के बाद मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनसे लंबी पूछताछ की. पूछताछ के लिए मोईन को ईडी मुख्यालय में तलब किया गया था. इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए.

चर्चित मीट कारोबारी मोईन कुरैशी के स्वदेश लौटते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें पूछताछ के लिए तलब कर लिया. मंगलवार को ईडी मुख्यालय में उनसे देर तक पूछताछ की गई. इस दौरान हवाला कारोबार के बारे में भी उनसे सवाल पूछे गए.

Advertisement

मोईन पर कई बड़े नौकरशाहों को भी घूस देने का आरोप है. विदेश से लौटने के बाद ही मोईन कुरैशी ईडी मुख्यालय पहुंच गए थे. वह पिछले काफी समय से विदेश दौरे पर थे. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ-साथ आयकर विभाग कुरैशी के खिलाफ जांच कर रहा है.

ईडी के अलावा आयकर विभाग ने भी उन्हें कई बार नोटिस भेजा है. माना जा रहा है कि उनके कई परिजन भी जांच एजेंसियों के राडार पर हैं. विदेशों में मौजूद उनकी सम्पति की जांच भी की जा रही है. उन पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों में बनाई गई अवैध सम्पति की जानकारी छुपाई है.

गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने कुरैशी को जांच एजेंसी के सामने हाजिर होने का नोटिस भेजा था. इससे पहले बीती 15 अक्टूबर को मीट कारोबारी मोईन कुरैशी दिल्ली से दुबई के लिए रवाना हुए थे. कुरैशी के भारत छोड़ने की खबरों ने खुफिया एजेंसियों के माथे पर बल ला दिए थे.

Advertisement

दरअसल ईडी की माने तो मोईन कुरैशी एयरपोर्ट अथॉरिटीज को कोर्ट का पुराना आदेश दिखाकर दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई रवाना हो गए थे. जिसके बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो ने इस मामले की पड़ताल शुरु की थी. फिलहाल मोईन कुरैशी के भारत लौटने के बाद जांच एजेंसियों ने राहत की सांस ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement