Advertisement

ISIS ने बनाई मौत की पुतलेवाली कार

बारूद से भरी कारों में आईएसआईएस के वैज्ञानिक ड्राइविंग सीट पर एक खास तरह के थर्मोस्टेट लगे पुतले लगा रहे हैं जो ऊपर से दिखने में किसी इंसान की मानिंद लगते हैं. पुतलों की डिजाइन और मेटेरियल भी ऐसा है कि इसे हिट डिटेक्टर्स के जरिए आइडेंटिफाई कर पाना यानी पकड़ पाना नामुमकिन है.

ISIS ने बनाई मौत की पुतलेवाली कार ISIS ने बनाई मौत की पुतलेवाली कार
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:08 AM IST

सड़क पर फर्राटे से दौड़ती एक कार. कार में ड्राइवर की सीट पर बैठा एक बेजान पुतला. अगले ही पल कार की टक्कर और फिर धमाके के साथ हर तरफ बिखरी लाशें. दरिंदगी और दहशत में हद से आगे निकल जाने वाले आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने अब जो नई साजिश रची है, अगर वो कामयाब हो गई तो इतिहास भी सिसक उठेगा. आईएसआईएस के वर्कशॉप यानी मौत की फैक्ट्री के इस नए सामान को देख कर अब दुनिया सकते में है.

Advertisement

दुनिया में अलग-अलग वक्त और अलग-अलग जगहों पर कार बम धमाकों ने नामालूम कितने लोगों की जान ले ली. अफगानिस्तान से लेकर इराक और सीरिया से लेकर पाकिस्तान तक. ऐसे धमाकों में ना जाने कितनी बर्बादी हुई. लेकिन हर बार ऐसी कारों को दुश्मन के ठिकानों तक पहुंचने वाले फिदायीन या यूं कहें कि आतंकवादी भी मौत के मुंह में समा गए क्योंकि बगैर ड्राइवर के बारूद से भरी ऐसी कारों का हमलेवाली जगह तक पहुंचना तकरीबन नामुमकिन काम था.

ISIS ने ईजाद की तबाही मचाने वाली कार
लेकिन अब दुनिया के सबसे खौफनाक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने जो नया तरीका ईजाद किया है वो बर्बादी की नई कहानी लिखनेवाला है क्योंकि सीरिया के राक्का शहर में अपने एक वर्कशॉप में आईएसआईएस ने अब एक ऐसा कार बम डिजाइन करने में कामयाबी हासिल कर ली है, जिसे बिना किसी ड्राइवर के ही रिमोट के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है और तो और हिफाजत के तमाम इंतजामों को धोखा देने के लिए इस कार में उस तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया है जिससे इंसानी आंखों के साथ-साथ दुनिया के अहम ठिकानों पर लगाए जाने वाले हिट डिटेक्टर्स भी धोखा खा जाएं.

Advertisement

लेकिन बात सिर्फ इतनी सी नहीं है, इससे भी ज्यादा फिक्र की बात ये है कि आईएसआईएस कबाड़ करार दिए जा चुके मिसाइलों को सुधार कर अब एक ऐसी मिसाइल बनाने की कोशिशों में लगा है जिससे आसमान में उड़ रहे पैसेंजर प्लेन्स को सीधे जमीन से ही मार गिराया जा सके.

पिछले दिनों आईएसआईएस का एक आतंकवादी जब सुरक्षा एजेंसियों के कब्जे में आया तो उसके पास से मिली एक वीडियो सीडी से पूरी कहानी सामने आ गई. बाद में उसके कुबूलनामे से ये भी साफ हुआ कि आईएसआईएस ना सिर्फ इस काम के लिए वैज्ञानिकों और बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स को अप्वाइंट कर रहा है बल्कि इन कार बमों का इस्तेमाल पश्चिमी मुल्कों पर हमले के लिए करने की तैयारी कर रहा है.

ड्राइवर की जगह लगाए पुतले
दरअसल, बारूद से भरी कारों में आईएसआईएस के वैज्ञानिक ड्राइविंग सीट पर एक खास तरह के थर्मोस्टेट लगे पुतले लगा रहे हैं जो ऊपर से दिखने में किसी इंसान की मानिंद लगते हैं. पुतलों की डिजाइन और मेटेरियल भी ऐसा है कि इसे हिट डिटेक्टर्स के जरिए आइडेंटिफाई कर पाना यानी पकड़ पाना नामुमकिन है. दूसरी ओर, आईएसआईएस पहले ही एक रशियन एयरलाइंस को कैन बम के जरिए धराशायी कर सैकड़ों लोगों की जान ले चुका है. ऐसे में अगर वो सरफेस टू एयर यानी जमीन से आसमान में मार करने वाला मिसाइल बनाने में कामयाब हो जाता है तो ये भी एक बड़े फिक्र की बात हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement