Advertisement

पढ़े- लिखे वकील की करतूत: जूते में स्पाई कैम लगा, लेता लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें

दिल्ली के मॉल से एक वकील को रंगे हाथों उस वक्त पकड़ा गया, जब वो जूते में खुफिया कैमरा छुपा कर स्कर्ट पहने लड़कियों के आस-पास मंडरा रहा था. फरीदाबाद का यह वकील अपने जूते में स्पाई कैम यानी खुफिया कैमरा लगा कर चलता था. इसके बाद मॉल, मेट्रो, बाजार जहां भी कोई लड़की मिनी स्कर्ट में दिखती, उसके करीब जाकर खड़ा हो जाता, फिर जूते में छुपे कैमरे में अपनी घटिया हरकत को रिकार्ड कर लेता.

जूते में स्पाई कैम जूते में स्पाई कैम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

दिल्ली के मॉल से एक वकील को रंगे हाथों उस वक्त पकड़ा गया, जब वो जूते में खुफिया कैमरा छुपा कर स्कर्ट पहने लड़कियों के आस-पास मंडरा रहा था. फरीदाबाद का यह वकील अपने जूते में स्पाई कैम यानी खुफिया कैमरा लगा कर चलता था. इसके बाद मॉल, मेट्रो, बाजार जहां भी कोई लड़की मिनी स्कर्ट में दिखती, उसके करीब जाकर खड़ा हो जाता, फिर जूते में छुपे कैमरे में अपनी घटिया हरकत को रिकार्ड कर लेता.

Advertisement

पढ़े- लिखे वकील की शर्मनाक हरकत
उस जूते और जूते में छुपे खुफिया कैमरे समेत यह वकील दिल्ली के एक मॉल में रंगे हाथों पकड़ा गया, तब जाकर यह शर्मनाक सच सामने आया. एक अच्छी कंपनी में काम करने वाला एक पढ़ा-लिखा वकील और हरकतें इतनी गिरी हुईं. पुलिस के लिए जानना जरूरी था कि आखिर वकील ऐसा करता क्यों था और उसे जूते में कैमरा फिट करने का आइडिया कहां से आया?

मॉल के सिक्योरिटी गार्ड्स को हुआ शक
जूते में लगे खुफिया कैमरे से बेहयाई की बाजीगरी करनेवाले इस शख्स की करतूत कभी सामने नहीं आती, अगर शनिवार शाम करीब पौने छह बजे मॉल के सिक्योरिटी गार्ड्स को उसकी हरकतें अजीब ना लगी होतीं. यह शख्स मॉल में ठीक उन्हीं जगहों पर जा कर खड़ा हो रहा था, जहां कोई लड़की स्कर्ट या फिर मिनी स्कर्ट पहने कुछ खरीदारी कर रही होती या फिर घूम रही होती.

Advertisement

लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें
इत्तेफाक से वह पीछे से लड़कियों के करीब जाकर खड़ा होता और अपना जूता कुछ इस एंगल में प्लेस करने यानी रखने की कोशिश करता, जिससे लड़की की आपत्तिजनक तस्वीरें उतारी जा सकें. पहले तो किसी को उसकी करतूत का अंदाजा नहीं हुआ, लेकिन शक होने पर जब उसे रुकने का इशारा किया गया, तो वो रुकने की बजाय भागने लगा और बस इसी के बाद भागदौड़ के इस सिलसिले के बाद यह चौंकानेवाली कहानी सामने आ गई.

फरीदाबाद के रहने वाला है वकील
जब मॉल के सिक्योरिटी गार्ड्स ने इस शख्स से उसकी पहचान पूछी, तो मामला और भी उलझ गया. यह शख्स फरीदाबाद के रहने वाला एक वकील, आशीष शर्मा निकला. वकील ने पूछताछ करने के बाद बताया कि अपने जूते में स्पाई कैम लगा कर लड़कियों की अश्लील तस्वीरें लेने का आइडिया उसे एक एडल्ट फिल्म देख कर आया.

पुलिस को मिले 10 क्लिप्स
सबसे पहले उसने ऑन लाइन एक स्पाई कैम खरीदा और फिर निकल पड़ा अपनी गंदी जेहनियत की भूख शांत करने. जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अपने तरीके से तफ्तीश शुरू की, तो उसके कब्जे से पुलिस को कम से कम 10 ऐसे क्लिप्स मिले, जो उसी कैमरे में रिकॉर्डेड थे.

Advertisement

पुलिस ने जमानत पर किया रिहा
अब पुलिस को शक है कि उसके पास और भी ऐसे क्लिप्स हो सकते हैं, हालांकि पुलिस ने फिलहाल उसे जमानत पर रिहा कर दिया है, लेकिन पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ऐसे क्लिप्स इस वकील ने सिर्फ अपनी गंदी जेहनियत के शौक को पूरा करने के लिए शूट किया था या फिर वो इन्हें शूट कर पोर्न फिल्मों के बाजार में बेच भी रहा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement